मसूरी:देवभूमि उत्तराखंड में आए दिन महिलाओं और युवतियों के साथ छेड़छाड़ और बलात्कार जैसी आपराधिक घटनाएं सामने आ रही हैं. ताजा मामला मसूरी कोतवाली क्षेत्र का है, जहां एक नाबालिग के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है. वहीं आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.
पढ़ें-उत्तराखंड: 14000 फीट की ऊंचाई पर ITBP के हिमवीरों ने किया योग
जानकारी के मुताबिक गुरुवार सुबह 11 बजे पीड़िता की दोस्त ने उसे मसूरी हाथी पांव रोड पर बुलाया था, जहां पहले से एक युवक मौजूद था. इसके बाद आरोपी पीड़िता को अपने साथ कुछ काम की बात कहकर झाड़ियों में ले गया था, जहां उसने पीड़िता के साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की.
मसूरी में नाबालिग के साथ छेड़छाड़. जब पीड़िता ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने उसके साथ मारपीट की और अधमरी हालत में ही उसे छोड़कर फरार हो गया. हालांकि, काफी देर बाद युवती को होश आया और वह बड़ी मुश्किल से मसूरी कैम्पटी पेट्रोल पंप तक पहुंची. इसके बाद वो सड़क किनारे बेहोश होकर कर गिर गई.
पढ़ें- 29 जून को पौड़ी में होगी कैबिनेट बैठक, सरकार रिवर्स पलायन का देगी संदेश
मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना कैम्पटी फॉल पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और उसके परिजनों से संपर्क किया. गुरुवार रात 9 बजे पुलिस ने पीड़िता की मां को उसके बारे में सूचना दी.
पुलिस ने 108 जरिए पीड़िता को बेहोशी की हालत में मसूरी के सेंट मेरी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी नाजुक हालत को देखते हुए उसे हॉयर सेंटर देहरादून रेफर किया गया. पीड़िता को राजधानी के दून अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां शुक्रवार सुबह को उसे होश आया. इसके बाद उसने पूरी घटना परिजनों को बताई. इसके बाद परिजनों ने थाने में आरोपी और उसकी सहेली के खिलाफ तहरीर दी.