उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

CM से मिलने मुंबई से देहरादून पहुंची युवती से छेड़छाड़, पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी - युवती से छेड़छाड़

देहरादून में एक युवती से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. जिस युवती से छेड़छाड़ हुई है, वो मुंबई से देहरादून सीएम पुष्कर सिंह धामी से मिलने पहुंची थी. पुलिस ने युवती की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया है.

Dehradun latest news today
डालनवाला कोतवाली

By

Published : Dec 10, 2021, 7:26 PM IST

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिलने मुंबई से देहरादून पहुंची युवती से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. युवती की तहरीर पर डालनवाला कोतवाली में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. हालांकि अभीतक आरोपी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया.

पीड़िता ने अपनी तहरीर में बताया है कि वह बीती सात दिसंबर को अपने मित्र के साथ देहरादून आई थी. उसका मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिलने का कार्यक्रम का था. युवती को किसी प्रोजेक्ट का डेमो मुख्यमंत्री को दिखाना था. देहरादून में युवती ने अपने परिचित दिनेश चमोली से संपर्क किया था.

पढ़ें-स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था सेक्स रैकेट, युवती को बनाया था बंधक, दंपति गिरफ्तार, मालिक फरार

युवती के मुताबिक दिनेश अपने साथी विक्की के साथ उससे मिलने पहुंचा था. इसके बाद चारों खाना खाने के लिए एक रेस्टोरेंट में पहुंचे थे. वहीं पर दिनेश ने अचानक युवती का हाथ पकड़ लिया. युवती के दोस्त ने इसका विरोध किया और दिनेश को फटकार लगाई. इसके बाद मामला शांत हो गया.

युवती के अनुसार मुख्यमंत्री से मुलाकात के लिए समय दिलाने के बहाने दिनेश ने उसे रेस्टोरेंट में ही रोक लिया. इसके बाद युवती जैसे ही होटल के कमरे में गई तो पीछे-पीछे दिनेश भी कमरे में पहुंच गया और दरवाजा बंद कर उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा. इस पर युवती ने शोर मचा दिया. तभी दिनेश होटल से भाग गया. थाना डालनवाला प्रभारी एनके भट्ट ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है. साथ आरोपी दिनेश चमोली की तलाश में दबिश दी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details