उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दलित युवती दून मेडिकल कॉलेज में भर्ती, मसूरी में हुई थी छेड़छाड़ और मारपीट - rape in Mussoorie

उत्तराखंड में आये दिन महिलाओं और युवतियों के साथ छेड़छाड़ और बलात्कार जैसे मामले सामने आ रहे हैं. मसूरी में भी एक नाबालिग के साथ छेड़छाड़ और जान से मारने की कोशिश का मामला सामने आया है. हादसे के बाद से नाबालिग अस्पताल में भर्ती है, जहां उसका उपचार चल रहा है.

कॉन्सेप्ट इमेज.

By

Published : Jun 22, 2019, 8:41 AM IST

देहरादून:मसूरी के हाथी पांव में दलित नाबालिक के साथ हुई छेड़छाड़ और जान से मारने की कोशिश के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पीड़िता के परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने एससी-एसटी और पोक्सो (POSCO) एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं, फिलहाल पीड़िता दून मेडिकल कॉलेज में भर्ती है.

इस संबंध में मसूरी क्षेत्राधिकारी एएस रावत ने बताया कि नाबालिग पीड़िता टिहरी जिले के एक गांव की रहने वाली है, जिसके साथ मसूरी के हाथी पांव के पास यौन शोषण करने की कोशिश की गई और बुरी तरह से पीटा भी गया . मामले को दर्ज करने के बाद नाबालिग का मेडिकल करवाने के लिए दून कॉलेज लाया गया है. जहां, उसका उपचार भी चल रहा है. दरअसल, जब पीड़िता ने खुद की आबरू बचाने की कोशिश की तो आरोपी ने उसको पीट-पीटकर अधमरा कर दिया था.

पढ़ें-अच्छी पहल: मसूरी में 15000 प्लास्टिक की बोतलों से बनी WALL OF HOPE

जानकारी के मुताबिक गुरुवार सुबह 11 बजे पीड़िता की दोस्त ने उसे मसूरी हाथी पांव रोड पर बुलाया था, जहां पहले से एक युवक मौजूद था. इसके बाद आरोपी पीड़िता को अपने साथ कुछ काम की बात कहकर झाड़ियों में ले गया था, जहां उसने पीड़िता के साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की.

पीड़िता को देहरादून के दून अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां शुक्रवार सुबह उसे होश आया. इसके बाद उसने पूरी घटना परिजनों को बताई. जिसके बाद परिजनों ने थाने में आरोपी और उसकी सहेली के खिलाफ तहरीर दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details