देहरादून:मसूरी के हाथी पांव में दलित नाबालिक के साथ हुई छेड़छाड़ और जान से मारने की कोशिश के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पीड़िता के परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने एससी-एसटी और पोक्सो (POSCO) एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं, फिलहाल पीड़िता दून मेडिकल कॉलेज में भर्ती है.
इस संबंध में मसूरी क्षेत्राधिकारी एएस रावत ने बताया कि नाबालिग पीड़िता टिहरी जिले के एक गांव की रहने वाली है, जिसके साथ मसूरी के हाथी पांव के पास यौन शोषण करने की कोशिश की गई और बुरी तरह से पीटा भी गया . मामले को दर्ज करने के बाद नाबालिग का मेडिकल करवाने के लिए दून कॉलेज लाया गया है. जहां, उसका उपचार भी चल रहा है. दरअसल, जब पीड़िता ने खुद की आबरू बचाने की कोशिश की तो आरोपी ने उसको पीट-पीटकर अधमरा कर दिया था.