उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड: यौन शोषण के मामले में फंसे IAS अधिकारी की बढ़ सकती है मुश्किलें - यौन शोषण मामले में फंसे उत्तराखंड का आईएएस अधिकारी

राष्ट्रीय महिला आयोग के निर्देश पर एसपी सिटी चौबे ने शुरू की जांच कर दी है. पीड़िता के बयान भी दर्ज किए गए है. ऐसे में यौन शोषण के मामले में फंसे आईएएस अधिकरी की मुश्किलें बढ़ सकती है.

uttarakhand
उत्तराखंड

By

Published : Dec 19, 2019, 4:37 PM IST

Updated : Dec 19, 2019, 5:18 PM IST

देहरादून: शासन में तैनात एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी की यौन शोषण के मामले में मुश्किलें बढ़ सकती है. राष्ट्रीय महिला आयोग के हस्तक्षेप के बाद देहरादून पुलिस ने मामलें जांच शुरू कर दी हैं. पुलिस ने पीड़ित महिला के बयान दर्ज कर अपनी जांच को गति दे दी है.

पीड़ित महिला के अनुसार, वो उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में रहने वाली है और एक स्कूल में शिक्षक है. 2012 में उसकी मुलाकात उत्तराखंड कैडर के आईएएक अधिकारी से हुई थी. जिसके बाद 19 अगस्त 2012 को आईएएस अधिकारी ने पीड़िता के साथ शादी कर ली. इस दौरान आरोपी आईएएस अधिकारी ने उसे नहीं बताया था कि वो शादी शुदा है. शादी के कुछ समय बाद दोनों के बेटा हुआ.

यौन शोषण के मामले में फंसे IAS अधिकारी

पढ़ें- कोटद्वारः रेंजर से अभद्रता मामले में बड़ी कार्रवाई, पुलिस ने मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार

पीड़िता का आरोप है कि शादी के बाद आरोपी ने कभी उसे पत्नी का दर्जा नहीं दिया है. इसी बीच पीड़िता को पता चला कि आरोपी आईएएस पहले से ही शादी शुदा है. पीड़िता के मुताबिक उसने शासन-प्रशासन और पुलिस के कई बड़े अधिकारियों को इसकी शिकायत भी की. लेकिन किसी ने उसकी शिकायत पर ध्यान नहीं दिया. आखिर में पीड़िता ने नाराज होकर सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर अपने बेटे के साथ इच्छा मृत्यु की गुहार लगाई थी. निराश होकर पीड़िता ने राष्ट्रीय महिला आयोग में शिकायत की थी. जिसके बाद आयोग ने उत्तराखंड पुलिस जांच-पड़ताल करने के निर्देश दिए.

पढ़ें-हरिद्वारः अखाड़ा परिषद के खिलाफ साधु-संतों ने खोला मोर्चा, CBI जांच कराने की मांग

इस मामले पर पुलिस के आलाधिकारी किसी भी तरह का बयान देने से बचते हुए नजर आ रहे है. हालांकि, जब इस बार में डीजी लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार से बात कि गई तो उन्होंने सिर्फ इतना ही कहा कि पीड़ित महिला की शिकायत देहरादून एसपी सिटी ने जांच शुरू कर दी है. जांच के दौरान जो साक्ष्य और सबूत मिलेंगे उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Dec 19, 2019, 5:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details