उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

CRPF जवान पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप, ओडिशा पुलिस ने दून से किया गिरफ्तार - सीआरपीएफ पर छेड़छाड़

सीआरपीएफ में तैनात सब इंस्पेक्टर भूपेंद्र कुमार उत्तर प्रदेश का रहने वाला है. वहीं, देहरादून में तैनाती के समय चमोली की एक युवती से प्रेम संबंध हो गया था. जवान ने युवती को शादी का झांसा देकर काफी समय तक देहरादून में रखा था.

concept image
कांसेप्ट इमेज

By

Published : Feb 2, 2020, 11:58 AM IST

Updated : Feb 2, 2020, 12:48 PM IST

देहरादून: ओडिशा पुलिस ने स्थानीय पुलिस के साथ ज्वाइंट ऑपरेशन में दुष्कर्म के आरोपी सीआरपीएफ में तैनात सब इंस्पेक्टर भूपेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया है. आरोपी भूपेंद्र कुमार पर शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म का आरोप है. वहीं, शनिवार को आरोपी को देहरादून कोर्ट में पेश किया गया. जिसके बाद रविवार को पुलिस आरोपी जवान को ट्रांजिट रिमांड में लेकर ओडिशा निकल गई.

जानकारी के अनुसार, सीआरपीएफ में तैनात सब इंस्पेक्टर भूपेंद्र कुमार उत्तर प्रदेश का रहने वाला है. वहीं, देहरादून में तैनाती के समय चमोली की एक युवती से प्रेम संबंध हो गया था. जवान ने युवती को शादी का झांसा देकर काफी समय तक देहरादून में रखा. वहीं, कुछ महीने पहले जवान का तबादला ओडिशा के भुवनेश्वर में हो गया था. युवती का आरोप है कि कुछ दिन पहले आरोपी ने यूपी में अपने घर जाकर दूसरी शादी का प्रयास किया, लेकिन इस बात की भनक युवती को लग गई. जिसके बाद दोनों में काफी बहस भी हुई. जिसके बाद आरोपी जवान भूपेंद्र कुमार ने उसे शादी का आश्वासन दे दिया था.

ये भी पढ़ें:तीर्थनगरी में बड़ा घपला, करोड़ों खर्च के बाद भी नहीं जल रही स्ट्रीट लाइटें

युवती का कहना है कि आरोपी कुछ दिनों बाद शादी से मुकर गया. ऐसे मे उसने परेशान होकर 25 दिसंबर को आरोपी जवान के खिलाफ भुवनेश्वर के नयापाली थाने में मुकदमा दर्ज कराया था. जिसके बाद से आरोपी फरार चल रहा था. इस दौरान पीड़िता ने देहरादून डीआईजी के ऑफिस में पहुंचकर भी मदद की गुहार लगाई थी.

वहीं, इस मामले में एसपी सिटी श्वेता चौबे ने बताया कि ओडिशा पुलिस ने स्थानीय पुलिस की मदद से आरोपी जवान को शुक्रवार रात को गिरफ्तार कर लिया था. जिसके बाद ओडिशा पुलिस ने आरोपी सीआरपीएफ सब इंस्पेक्टर भूपेंद्र कुमार को शनिवार को कोर्ट में पेश किया और उसके बाद उसे ट्रांजिट रिमांड पर लेकर ओडिशा चली गई.

Last Updated : Feb 2, 2020, 12:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details