देहरादून: ओडिशा पुलिस ने स्थानीय पुलिस के साथ ज्वाइंट ऑपरेशन में दुष्कर्म के आरोपी सीआरपीएफ में तैनात सब इंस्पेक्टर भूपेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया है. आरोपी भूपेंद्र कुमार पर शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म का आरोप है. वहीं, शनिवार को आरोपी को देहरादून कोर्ट में पेश किया गया. जिसके बाद रविवार को पुलिस आरोपी जवान को ट्रांजिट रिमांड में लेकर ओडिशा निकल गई.
जानकारी के अनुसार, सीआरपीएफ में तैनात सब इंस्पेक्टर भूपेंद्र कुमार उत्तर प्रदेश का रहने वाला है. वहीं, देहरादून में तैनाती के समय चमोली की एक युवती से प्रेम संबंध हो गया था. जवान ने युवती को शादी का झांसा देकर काफी समय तक देहरादून में रखा. वहीं, कुछ महीने पहले जवान का तबादला ओडिशा के भुवनेश्वर में हो गया था. युवती का आरोप है कि कुछ दिन पहले आरोपी ने यूपी में अपने घर जाकर दूसरी शादी का प्रयास किया, लेकिन इस बात की भनक युवती को लग गई. जिसके बाद दोनों में काफी बहस भी हुई. जिसके बाद आरोपी जवान भूपेंद्र कुमार ने उसे शादी का आश्वासन दे दिया था.