उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

स्कॉटलैंड की महिला के साथ गेस्ट हाउस में छेड़छाड़, मुकदमा दर्ज - विदेशी महिला से छेड़छाड़

मुनि की रेती थाना प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि स्कॉटलैंड की एक महिला तपोवन स्थित एक गेस्ट हाउस में ठहरी हुई थी. जहां पर गेस्ट हाउस कर्मचारी दीपक द्वारा उसके साथ छेड़छाड़ का प्रयास किया गया.

मुनि की रेती पुलिस स्टेशन

By

Published : Apr 4, 2019, 4:57 PM IST

Updated : Apr 4, 2019, 6:03 PM IST

ऋषिकेश:थाना मुनि की रेती क्षेत्र के तपोवन स्थित एक गेस्ट हाउस में विदेशी महिला के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. महिला द्वारा मुनि की रेती पुलिस से शिकायत की गई. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी होटल कर्मचारी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.

स्कॉटलैंड की महिला के साथ छेड़छाड़.

मुनि की रेती थाना प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि स्कॉटलैंड की एक महिला तपोवन स्थित एक गेस्ट हाउस में ठहरी हुई थी. जहां पर गेस्ट हाउस कर्मचारी दीपक द्वारा उसके साथ छेड़छाड़ का प्रयास किया गया. जिसकी शिकायत विदेशी महिला ने मुनि की रेती थाने में की. उन्होंने बताया कि महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पढे़ं-पोलिंग बूथ है दूर वोटर हैं मजबूर, आखिर कैसे बढ़ेगा मत प्रतिशत?

थाना प्रभारी ने बताया कि गेस्ट हाउस कर्मचारी दीपक को दो मैनेजरों और गेस्ट हाउस मालिक द्वारा बचाने का प्रयास किया गया. उन सभी के खिलाफ साक्ष्य छुपाने के संबंध में शिकायती पत्र दिया गया है. जिसके बाद पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 354, 354क और 201 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

Last Updated : Apr 4, 2019, 6:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details