ऋषिकेश: गुरु नानक निष्काम जत्था के संरक्षक और सिख संगत के सदस्य मोहिंदर सिंह बर्मिंघम इंग्लैंड से ऋषिकेश के परमार्थ निकेतन पहुंचे. उन्होंने परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानंद से मुलाकात की. इस मुलाकात के दौरान स्वामी चिदानंद सरस्वती ने भारत में जल और पर्यावरण संरक्षण के लिए मिलकर कार्य करने को लेकर विस्तृत चर्चा की.
स्वामी चिदानंद सरस्वती ने बताया कि मोहिंदर सिंह ने पश्चिमी धरती पर रहकर भारतीय संस्कृति और संस्कारों को सींचा है. साथ ही पर्यावरण संरक्षण, सांस्कृतिक धरोहर संरक्षण के क्षेत्र में अतुल्य योगदान दिया. उन्होंने कहा कि यूनाइटेड नेशन का मंच हो, पार्लियामेंट ऑफ वर्ल्ड रिलिजन का मंच हो या रिलीजन ऑफ पीस या अन्य बड़े-बड़े मंचों पर हमने साथ बैठकर देश, समाज, भारतीय संस्कृति, संस्कारों के लिये और विश्व शान्ति के लिये अनेक कार्यक्रम आयोजित किये. साथ ही अनेक कार्यक्रमों में हिस्सा लिया.