देहरादून:क्षेत्रीय दल यूकेडी ने सल्ट विधानसभा उपचुनाव के लिए मोहन उपाध्याय को प्रत्याशी घोषित किया है. उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष हरीश पाठक ने मोहन उपाध्याय के नाम की घोषणा की. उन्होंने कहा कि यूकेडी पूरी मजबूती के साथ सल्ट विधानसभा का चुनाव लड़ेगी.
केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष हरीश पाठक का कहना है कि दल के प्रत्याशी मोहन उपाध्याय कर्मठ ईमानदार छवि के व्यक्ति हैं. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में सामाजिक कार्यक्रमों में उपाध्याय की बड़ी भूमिका रही है. इस मौके पर हरीश पाठक ने सभी क्षेत्रीय आंदोलनकारियों, संगठनों, सामाजिक सरोकारों से जुड़े लोगों से अपील की है कि इस समय उत्तराखंड क्रांति दल के प्रत्याशी मोहन उपाध्याय के पक्ष में दमखम के साथ प्रचार प्रसार करें.