उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सल्ट उपचुनाव में UKD ने घोषित किया प्रत्याशी, मोहन उपाध्याय पर जताया भरोसा - UKD declared candidate in Salt by-election

यूकडी ने सल्ट उपचुनाव के लिए मोहन उपाध्याय को प्रत्याशी घोषित किया है.

Mohan Upadhyay will be UKD candidate in Salt by-election
सल्ट उपचुनाव में UKD ने घोषित किया प्रत्याशी

By

Published : Mar 26, 2021, 4:40 PM IST

देहरादून:क्षेत्रीय दल यूकेडी ने सल्ट विधानसभा उपचुनाव के लिए मोहन उपाध्याय को प्रत्याशी घोषित किया है. उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष हरीश पाठक ने मोहन उपाध्याय के नाम की घोषणा की. उन्होंने कहा कि यूकेडी पूरी मजबूती के साथ सल्ट विधानसभा का चुनाव लड़ेगी.

सल्ट उपचुनाव में UKD ने घोषित किया प्रत्याशी.

केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष हरीश पाठक का कहना है कि दल के प्रत्याशी मोहन उपाध्याय कर्मठ ईमानदार छवि के व्यक्ति हैं. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में सामाजिक कार्यक्रमों में उपाध्याय की बड़ी भूमिका रही है. इस मौके पर हरीश पाठक ने सभी क्षेत्रीय आंदोलनकारियों, संगठनों, सामाजिक सरोकारों से जुड़े लोगों से अपील की है कि इस समय उत्तराखंड क्रांति दल के प्रत्याशी मोहन उपाध्याय के पक्ष में दमखम के साथ प्रचार प्रसार करें.

पढ़ें-अजब-गजब: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष को मिला गॉर्ड ऑफ ऑनर, सरकारी हेलीकॉप्टर दे रहा सेवा

वहीं, उत्तराखंड क्रांति दल के प्रत्याशी मोहन उपाध्याय का कहना है कि पलायन ,रोजगार सल्ट क्षेत्र की मुख्य समस्याएं हैं. उन्होंने कहा कि वे पूरी निष्ठा के साथ क्षेत्र के लिए काम करेंगे. उत्तराखंड क्रांति दल के नेताओं का कहना है कि आगामी विधानसभा चुनाव 2022 में उत्तराखंड क्रांति दल अपनी जीत दर्ज कराएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details