देहरादून: विश्वभर में कोरोना वायरस से बचाव को लेकर लॉकडाउन किया गया है. वहीं कुछ लोग देश के कई हिस्सों में नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. वहीं एक ओर कुछ लोग इस जानलेवा संक्रमण की जंग में सहायता भी रह रहे हैं. ऐसे लोग जो रमजान का पवित्र महीना शुरू होते ही देशवासियों के हित में लॉकडाउन का पालन कर आपसी भाईचारा और अमन का संदेश देने में जुटे हुए हैं.
इन दिनों देहरादून में मोहम्मद कय्यूम नाम के एक शख्स जनहित को देखते हुए रमजान के पाक महीने में घरों पर ही इबादत करने की अपील कर रहे हैं. वह लॉकडाउन का पालन करने व अमन शांति का संदेश लेकर दिनभर अपने स्कूटर से लाउडस्पीकर के जरिए लोगों को जागरुक कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें:कोरोना को हराने में जुटीं आशा कार्यकत्रियां, कई मुश्किलों से है सामना