मसूरी: विश्व भर में कोरोला वैश्विक महामारी से लड़ने के लिए 23 मार्च से 14 अप्रैल तक के लिए लॉकडाउन किया गया है. ऐसे में ग़रीब तबके और पलायन की मार झेल रहे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसे देखते हुए पहाड़ों की रानी मसूरी में मोदी किचन की शुरुआत की गई है.
भाजपा विधायक गणेश जोशी ने बताया कि उनकी विधानसभा में 6 मोदी किचन खोले गए हैं. पार्षद और समाजसेवी के माध्यम से गली मोहल्लों में आपस में सहयोग कर और दूसरे लोगों के सहयोग लेकर उसी मोहल्ले के गरीब तबके के लोगों को भोजन कराया जा रहा है. मसूरी विधायक ने बताया कि एसडीएम और मसूरी पुलिस के सहयोग से भी लॉकडाउन के दौरान गरीब लोगों को मदद दी जा रही है.