उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नमामि गंगे कार्यक्रम के लिए केंद्र ने दिया बजट, CM त्रिवेंद्र ने जताया आभार - Forestry intervention for ganga updates

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जल शक्ति मंत्रालय के नेशनल मिशन फॉर क्लीन गंगा द्वारा नमामि गंगे कार्यक्रम के अंतर्गत परियोजनाओं के लिए व्यय की स्वीकृति के साथ ही उत्तराखंड वन विभाग को ‘फॉरेस्ट्री इनटरवेंशन फॉर गंगा’ के लिये धनराशि स्वीकृत करने के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का आभार व्यक्त किया है.

cm trivendra singh rawat
सीएम ने जताया केंद्र सरकार का आभार.

By

Published : Oct 10, 2020, 6:53 AM IST

देहरादून: जल शक्ति मंत्रालय के नेशनल मिशन फॉर क्लीन गंगा द्वारा नमामि गंगे कार्यक्रम के अंतर्गत राज्य सकार को चोरपानी, मुनि की रेती में स्लज मैनेजमेंट प्लांट परियोजना के लिए 8 करोड़ 67 लाख रूपये की प्रशासनिक और व्यय की स्वीकृति दी है. साथ ही उत्तराखंड वन विभाग को ‘फोरेस्ट्री इनटरवेंशन फॉर गंगा’ के लिये 39 करोड़ 95 लाख 58 हजार की धनराशि भी स्वीकृत की है. ऐसे में सीएम त्रिवेंद्र में इस परियोजनाओं के लिए फंड स्वीकृत करने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत का आभार व्यक्त किया है.

बता दें कि जल शक्ति मंत्रालय के नेशनल मिशन फॉर क्लीन गंगा द्वारा नमामि गंगे कार्यक्रम के अंतर्गत चोरपानी, मुनि की रेती में स्लज मैनेजमेंट प्लांट परियोजना के लिए 8 करोड़ 67 लाख रूपये की प्रशासनिक और व्यय की स्वीकृति दी गई है. यह योजना शत प्रतिशत केन्द्र पोषित होगी. इस सम्बन्ध में स्पष्ट किया गया है कि स्वीकृति के दिनांक से चार माह के भीतर परियोजना अवॉर्ड कर दी जानी होगी, जबकि अवॉर्ड किए जाने के बाद 6 माह में इस परियोजना को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. साथ ही उत्तराखंड पेयजल निगम इसकी कार्यदायी संस्था होगी.

यह भी पढे़ं-CORONA: सीएम ने शुरू किया जागरूकता अभियान, विधायकों और अधिकारियों को दिलाई शपथ

इसके साथ ही जल शक्ति मंत्रालय के नेशनल मिशन फॉर क्लीन गंगा द्वारा उत्तराखंड के वन विभाग को ‘फोरेस्ट्री इनटरवेंशन फॉर गंगा’ के लिए नमामि गंगे कार्यक्रम के अंतर्गत वर्ष 2020-21 के लिए 39 करोड़ 95 लाख 58 हजार रूपये की प्रशासनिक और व्यय की स्वीकृति प्रदान की है. शत प्रतिशत केन्द्र पोषित इस परियोजना का उद्देश्य स्वच्छ गंगा में योगदान करना है. विशेष रूप से नदी क्षेत्र में भूगर्भीय व पारिस्थितिकीय पूर्णता को बनाए रखते हुए अनंत वन धारा विकसित करने का कार्य इसमें शामिल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details