देहरादून: दून अस्पताल में जल्द ही अत्याधुनिक पोस्टमार्टम हाउस और शवगृह का निर्माण होगा. मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य आशुतोष सयाना के साथ हुई बैठक में नई मोर्चरी बनाने पर सहमति बन गई है. अब अस्पताल प्रशासन द्वारा मीन तलाशने का काम शुरू कर दिया गया है. अस्पताल प्रशासन द्वारा जैसे ही जमीन का अधिग्रहण कर लिया जाएगा, अत्याधुनिक पोस्टमार्टम हाउस और शवदाह गृह का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा.
दून अस्पताल के मोर्चरी और पोस्टमार्टम हाउस की तस्वीर बदलने जा रही है. स्वास्थ्य विभाग ऐसा प्लेसमेंट देख रहा है, जिसमें 600 स्क्वेर यार्ड की जमीन होनी चाहिए और वो अस्पताल परिसर के अंदर ही होनी चाहिए. इसके लिए जेई को जिम्मेदारी दी गई है. हाईटेक होने के बाद जितने भी शव आएंगे, मोर्चरी के अंदर डीप फ्रीजर में रख दिया जाएगा, जिससे उनके शव से बदबू न आ सके.