उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड: देहरादून में महसूस किए गए भूकंप के झटके

भूकंप का केंद्र बिंदु कहां रहा है यह फिलहाल अब तक साफ नहीं हो पाया है.

भूकंप

By

Published : Mar 11, 2019, 11:35 PM IST

Updated : Mar 11, 2019, 11:47 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में सोमवार शाम 8.40 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए. इससे भयभीत लोग घरों से बाहर निकल आए. रिक्टर पैमाने में भूकंप की तीव्रता का अभी पता नहीं लग पाई है. भूकंप से जिले में किसी तरह का जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है.

भूकंप का केंद्र बिंदु कहां रहा है यह फिलहाल अब तक साफ नहीं हो पाया है. लेकिन पिछले 2 माह में भूकंप का यह तीसरा झटका उत्तराखंड में महसूस किया गया है. इसके अलावा सोमवार दोपहर से ही प्रदेश में मौसम का मिजाज भी पूरी तरीके से बदल चुका हैं. प्रदेश के अधिकतर हिस्सों जोरदार बारिश हो रही है.

देहरादून में महसूस किए गए भूकंप के झटके

भूकंप के लिहाज से समूचा उत्तराखंड बेहद संवेदनशील है और देहरादून में सोमवार को आए भूकंप ने यह संकेत दे दिए हैं कि भविष्य में बड़े भूकंप की आशंका लगातार बनी है.राज्य के अति संवेदनशील जोन पांच की बात करें इसमें रुद्रप्रयाग (अधिकांश भाग), बागेश्वर, पिथौरागढ़, चमोली, उत्तरकाशी जिले आते हैं,जबकि ऊधमसिंहनगर, नैनीताल, चंपावत, हरिद्वार, पौड़ी व अल्मोड़ा जोन चार में हैं और देहरादून व टिहरी दोनों जोन में आते हैं

Last Updated : Mar 11, 2019, 11:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details