देहरादून: मिस एशिया 2017 की रनर-अप रह चुकी देहरादून की आकांक्षा सिंह ने आज 12 घंटे ट्रेडमिल पर चलने/दौड़ने की पहल पूरी की. उन्होंने 12 घंटे की इस वॉक/रन के दौरान कुल 60 किलोमीटर की दूरी तय की. मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता का समर्थन करने के लिए आकांक्षा ने इस पहल को शुरू किया था.
आकांक्षा ने इस पहल को सुबह 9 बजे बंजारावाला स्थित जिम में शुरू किया. पूरे 12 घंटे चलने के बाद उन्होंने इसे रात 9 बजे समाप्त किया. अपनी इस पहल का श्रेय आकांक्षा ने अपनी बहन और ट्रेनर अपेक्षा पुंडीर को दिया, जिन्होंने उन्हें इस पहल के लिए प्रशिक्षित किया. उन्होंने अपनी मां संतोष पुंडीर, पिता भंवर सिंह पुंडीर और भाई अनुभव एवं प्रभात पुंडीर को भी इस पहल में निरंतर सहयोग देने के लिए धन्यवाद दिया.
पढ़ें-रुद्रप्रयाग के अंतिम गांव गौंडार में जल्द मिलेगी बिजली की सुविधा
12 घंटे ट्रेडमिल वॉक/रन के बारे में अपना अनुभव साझा करते हुए आकांक्षा ने कहा 'यह 12-घंटे का अनुभव मेरे लिए बहुत अविश्वसनीय रहा, मेरी सभी अपेक्षाओं को पार कर गया. ट्रेडमिल पर चलते वक्त में काफी उत्साहित महसूस कर रही थी. मन में कई सारी भावनाएं आ रही थीं. मेरे परिवार के साथ-साथ कई लोगों ने सोशल मीडिया लाइव प्लेटफॉर्म के माध्यम से मेरे साथ जुड़ कर मेरी इस पहल का समर्थन किया.
पढ़ें-टोल प्लाजा पर मामूली कहासुनी में जमकर चले लात-घूंसे, VIDEO वायरल