डोईवाला: जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर तैयारियों का पता लगाने के लिए एयरक्राफ्ट पर इमरजेंसी के लिए मॉक ड्रिल की गई. मॉक ड्रिल में भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण सीआईएसएफ के जवान, एयरलाइंस, जिला प्रशासन, एसडीआरएफ, पुलिस, स्वास्थ्य विभाग, राज्य अग्निशमन सेवा, हिमालयन हॉस्पिटल, इंद्रेश हॉस्पिटल की टीमें मौजूद रहीं.
4 सितंबर को जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर दिल्ली से देहरादून की ओर जाने वाली एक एयरलाइन के विमान की मॉक ड्रिल की गई. योजना के अनुसार एयरलाइन का जहाज रनवे पर फिसल गया. जिसमें जहाज का पहिया टूट गया. पहिया टूटने से जहाज में आग लग गई. दुर्घटना की सूचना पर एयर ट्रैफिक कंट्रोल टावर ने तुरंत एयरपोर्ट रेस्क्यू को और फायर फाइटिंग फोर्स को अलर्ट किया.
पढ़ें-केदारनाथ में उतरेगा चिनूक हेलीकॉप्टर, हेलीपैड के विस्तारीकरण को हरी झंडी