देहरादून: थाना नगर कोतवाली पुलिस ने मोबाइल लूटने वाले गैंग के 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार तीनों आरोपी नशे के आदी हैं. अपनी इसी लत को पूरी करने के लिए ये लड़के मोबाइल चोरी करते हैं. पुलिस ने तीनों को न्यायलय में पेश कर जेल भेज दिया है.
नशे के लिए चोरी करते थे लड़के, पुलिस ने किया गिरफ्तार - मोबाइल चोर
तीनों आरोपी स्मैक पीने के आदी हैं. अपनी इस लत को पूरा करने के लिए तीनों आरोपियों द्वारा करीब एक-दो महीने में 6 से 7 चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जा चुका है.
थाना नगर कोतवाली में एक व्यक्ति वहजुद्दीन द्वारा शिकायत की गई थी कि सड़क पर चलते समय स्कूटी सावर तीन लड़कों ने उसका मोबाइल छीन लिया और वहां से फरार हो गये. शिकायत पर थाना कोतवाली नगर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी. जिसके बाद मुखबिर की सूचना पर गोविंदगढ़ रोड से तीनों आरोपियों को को लूट के सामान के साथ गिरफ्तार किया गया.
थाना कोतवाली प्रभारी एसएस नेगी ने बताया कि तीनों आरोपी स्मैक पीने के आदी हैं. अपनी इस लत को पूरा करने के लिए तीनों आरोपियों द्वारा करीब एक-दो महीने में 6 से 7 चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जा चुका है.