उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नशे के लिए करता था मोबाइल स्नैचिंग, पुलिस ने किया गिरफ्तार - Mobile robbery accused arrested

पुलिस ने लूट की घटना को अंजाम देने वाला शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी पहले भी जेल जा चुका है. साथ ही नशे के लिए मोबाइल फोन लूटने की घटना को अंजाम देता था.

Dehradun
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

By

Published : Jun 5, 2022, 9:46 AM IST

Updated : Jun 5, 2022, 10:25 AM IST

देहरादून: थाना कोतवाली नगर पुलिस ने लूट की घटना को अंजाम देने वाला शातिर आरोपी को मय सामान के साथ रामप्यारी स्कूल के पास से गिरफ्तार किया गया.पुलिस द्वारा आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया.आरोपी थाना पटेल नगर और थाना कैंट में पंजीकृत मुकदमों में पहले भी जेल जा चुका है.

29 मार्च को अभय जैन निवासी तिलक रोड ने शिकायत दर्ज कराई थी कि वह 29 मार्च को रात के समय जब वह बिंदाल पुल से तिलक रोड महावीर जैन कन्या इंटर कॉलेज अपने मोबाइल से बात करता आ रहा था,तो एक मोटरसाइकिल सवार ने पीछे से आकर उसका मोबाइल फोन छीन लिया.पीड़ित ने उसका पीछा किया, लेकिन तब-तक वो फरार हो गया.लेकिन पीड़ित ने आरोपी का मोटरसाइकिल नंबर नोट कर लिया. पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की.

पढ़ें-हरिद्वार पुलिस कॉन्स्टेबल की आंख फोड़ने वाले 5 बदमाश गिरफ्तार, जगह चुनने से चोरी तक ऐसे देते थे अंजाम

आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया गया. पुलिस टीम द्वारा आसपास के सीसीटीवी कैमरों और मुखबिर की सूचना पर आरोपी गुरुसेवक को गिरफ्तार कर लिया गया.कोतवाली नगर प्रभारी विद्या भूषण नेगी ने बताया कि आरोपी नशे का आदी है और नशे की जरूरत पूरा करने के लिए मोबाइल लूट करता है. आरोपी पहले भी लूट में थाना पटेल नगर से जेल जा चुका है और थाना कैंट से भी आर्म्स एक्ट में जेल जा चुका है.

Last Updated : Jun 5, 2022, 10:25 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details