देहरादून: थाना कोतवाली नगर पुलिस ने लूट की घटना को अंजाम देने वाला शातिर आरोपी को मय सामान के साथ रामप्यारी स्कूल के पास से गिरफ्तार किया गया.पुलिस द्वारा आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया.आरोपी थाना पटेल नगर और थाना कैंट में पंजीकृत मुकदमों में पहले भी जेल जा चुका है.
29 मार्च को अभय जैन निवासी तिलक रोड ने शिकायत दर्ज कराई थी कि वह 29 मार्च को रात के समय जब वह बिंदाल पुल से तिलक रोड महावीर जैन कन्या इंटर कॉलेज अपने मोबाइल से बात करता आ रहा था,तो एक मोटरसाइकिल सवार ने पीछे से आकर उसका मोबाइल फोन छीन लिया.पीड़ित ने उसका पीछा किया, लेकिन तब-तक वो फरार हो गया.लेकिन पीड़ित ने आरोपी का मोटरसाइकिल नंबर नोट कर लिया. पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की.