देहरादूनःभारत चीन सीमा से सटे इलाकों में संचार सेवा को लगातार मजबूत किया जा रहा है. इसके लिए संचार मंत्रालय की ओर से युद्ध स्तर पर काम किया जा रहा है. बॉर्डर एरिया में संचार सेवा के विस्तार से उत्तराखंड के सीमांत इलाकों में यात्रियों, ग्रामीणों और सुरक्षा बलों को काफी मदद मिलेगी. इसी कड़ी में भारत चीन की सीमा से सटे कुटी गांव में 4G सेवा पहुंच गई है. यह गांव आदि कैलाश यात्रा मार्ग पर स्थित है.
बता दें कि चीन बॉर्डर से सटे पिथौरागढ़ जिले की व्यास घाटी के कुटी गांव समेत अन्य छोटे इलाकों में अब मोबाइल नेटवर्क को शुरू कर दिया गया है. यह केवल वाइब्रेंट विलेज ही नहीं, बल्कि 12,300 फीट की ऊंचाई पर संचालित होनी वाली आदि कैलाश यात्रा मार्ग पर यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी. इस इलाके में मोबाइल टावर के चालू होने से स्थानीय ग्रामीण और यात्री तो कनेक्टेड रहेंगे ही, बल्कि बॉर्डर पर तैनात जवान भी अब 4जी नेटवर्क से जुड़ जाएंगे, जो कि देश की सामरिक दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण हैं.