उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे मनरेगा कर्मी, नियमितीकरण की मांग - देहरादून मनरेगा कर्मियों का अनिश्चितकालीन हड़ताल

प्रदेश में मनरेगा कर्मियों के हड़ताल पर चले जाने से कामकाज पूरी तरह से प्रभावित है. राज्य में 1294 मनरेगा कर्मी हैं, जो 2006 से ही मनरेगा के तहत उप कार्यक्रम अधिकारी, कनिष्ठ अभियंता, कम्प्यूटर ऑपरेटर, ग्राम रोजगार सेवक और जिला कम्प्यूटर प्रोग्रामर के पदों पर कार्य कर रहे हैं.

अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे मनरेगा कर्मी
अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे मनरेगा कर्मी

By

Published : Mar 24, 2021, 8:01 PM IST

देहरादून: सरकार से नाराज मनरेगा कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हैं. पूरे प्रदेश में मनरेगा कर्मियों की हड़ताल से कामकाज पूरी तरह से प्रभावित है. मनरेगा कर्मियों की मांग नियमितीकरण, समायोजन और ग्रेड पे दिये जाने को लेकर है. 15 मार्च से ही मनरेगा कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं.

मनरेगा कर्मियों के हड़ताल पर चले जाने से कामकाज पूरी तरह से प्रभावित है. प्रदेश में 1294 मनरेगा कर्मी हैं. 2006 से ये लोग मनरेगा के तहत उप कार्यक्रम अधिकारी, कनिष्ठ अभियंता, कम्प्यूटर ऑपरेटर, ग्राम रोजगार सेवक और जिला कम्प्यूटर प्रोग्रामर के पदों पर कार्य कर रहे हैं.

अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे मनरेगा कर्मी

ये भी पढ़ें:पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत कोरोना पॉजिटिव, परिवार के चार सदस्य भी संक्रमित

मनरेगा कर्मियों की सरकार से मांग है कि हिमाचल प्रदेश की तर्ज पर उन्हें भी ग्रेड पे दिया जाए और उन्हें विभागों में समायोजित किया जाए. सभी कर्मियों का नियमितीकरण किया जाए. पहले भी मनरेगा कर्मी अपनी मांगो को लेकर सरकार से कई बार वार्ता कर चुके हैं, लेकिन उनकी मांगों पर अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है. जिससे नाराज मनरेगा कर्मी अब अनिश्चितकालीन हड़ताल कर धरने पर बैठ गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details