देहरादून: सरकार से नाराज मनरेगा कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हैं. पूरे प्रदेश में मनरेगा कर्मियों की हड़ताल से कामकाज पूरी तरह से प्रभावित है. मनरेगा कर्मियों की मांग नियमितीकरण, समायोजन और ग्रेड पे दिये जाने को लेकर है. 15 मार्च से ही मनरेगा कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं.
मनरेगा कर्मियों के हड़ताल पर चले जाने से कामकाज पूरी तरह से प्रभावित है. प्रदेश में 1294 मनरेगा कर्मी हैं. 2006 से ये लोग मनरेगा के तहत उप कार्यक्रम अधिकारी, कनिष्ठ अभियंता, कम्प्यूटर ऑपरेटर, ग्राम रोजगार सेवक और जिला कम्प्यूटर प्रोग्रामर के पदों पर कार्य कर रहे हैं.