देहरादून:लंबे समय से आंदोलनरत मनरेगा कर्मचारी अपनी मांगों पर अड़े हैं. मनरेगा कर्मचारियों की मांग है कि जो वेतन बढ़ोत्तरी एनजीओ के माध्यम से उन्हें दी जा रही थी, वही वेतन बढ़ोत्तरी सरकार भी उन्हें दे. वहीं, सरकार की तरफ से भी मनरेगा कर्मचारियों से हड़ताल खत्म करने की अपील की गई है. कर्मचारियों के हित में फैसला लेने का आश्वासन भी दिया गया है.
विगत ढाई महीने से आंदोलनरत मनरेगा कर्मचारियों का आंदोलन जारी है. मनरेगा कर्मचारियों की सरकार से मांग है कि ग्रेड पे और समान वेतन को लेकर सरकार फैसला ले. मनरेगा कर्मचारी विमल सिंह राणा ने बताया कि उनकी कई दौर की वार्ता मुख्यमंत्री से भी हो चुकी है. जिसमें ग्रेड पे दिये जाने की मंजूरी सीएम ने दी है. मगर इसमें एक पेंच था कि मनरेगा कर्मचारियों को निजी संस्थाओं के माध्यम से उनका उचित वेतन दिया जा रहा था लेकिन निजी संस्थाओं के माध्यम से नियुक्ति पर रोक लग जाने के बाद पुरानी व्यवस्था में मनरेगा कर्मचारियों को उनके वेतन का उचित लाभ नहीं मिल पा रहा है.
पढ़ें-पांच फीट बर्फ में ढका हेमकुंड साहिब, आस्था पथ भी बर्फ से लबालब