उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विधायक की पत्नी ने दर्ज कराया ब्लैकमेलिंग का मुकदमा, लगाए गंभीर आरोप - bjp mla mahesh negi

द्वाराहाट विधायक महेश नेगी की पत्नी रीता नेगी ने द्वाराहाट निवासी एक महिला और उसके पति समेत चार लोगों पर ब्लैकमेल कर पैसे मांगने का आरोप लगाया है.

dehradun news
नेहरू कॉलोनी थाना

By

Published : Aug 14, 2020, 3:32 PM IST

Updated : Aug 17, 2020, 12:53 PM IST

देहरादूनः बीजेपी विधायक को ब्लैकमेल कर 5 करोड़ रुपये मांगने मामला सामने आया है. मामले में विधायक की पत्नी ने देहरादून की एक परिवार के खिलाफ नेहरू कॉलोनी थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

जानकारी के मुताबिक, द्वारहाट बीजेपी विधायक महेश नेगी की पत्नी रीता नेगी ने नेहरू कॉलोनी थाने में एक तहरीर दी है. जिसमें उन्होंने द्वाराहाट निवासी महिला पर ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया है. साथ ही 5 करोड़ रुपये मांगने की बात भी कही है.

विधायक महेश नेगी पर महिला ने लगाए गंभीर आरोप.

ये भी पढ़ेंःविदेश भेजने के नाम पर ठगी, दंपति ने कराया ट्रैवल एजेंट के खिलाफ मुकदमा

पुलिस में दर्ज एफआईआर के मुताबिक, आरोपित शादीशुदा महिला मूल रूप से द्वाराहाट की रहने वाली हैं. लेकिन, कुछ दिन से वो अपने भाई के घर देहरादून नेहरू कॉलोनी क्षेत्र में रह रही है. जहां महिला ने बीते 9 अगस्त को विधायक की पत्नी और बेटे को देहरादून के घंटाघर स्थित एक रेस्टोरेंट में बुलाया. आरोप है कि महिला ने विधायक को बलात्कार केस में फंसाने की धमकी देते हुए 5 करोड़ रुपये की डिमांड की.

नेहरू कॉलोनी थाने में दर्ज एफआईआर.

ये भी पढ़ेंःइंस्टाग्राम पर ऐसे परवान चढ़ा प्यार, फिर जो हुआ, पुलिस भी हैरान

विधायक की पत्नी रीता नेगी ने तहरीर में यह भी बताया है कि आरोपित महिला का विवाह उत्तर प्रदेश के शामली में बीते 5 महीने पहले हुआ था. हालांकि, कुछ समय बाद उसका पति के साथ घरेलू झगड़ा होने के चलते विवाद चल रहा था, लेकिन कुछ समय बाद दोनों के बीच समझौता हो गया था. उधर, शादीशुदा महिला अलग-अलग समस्याओं को लेकर द्वाराहाट में विधायक के पास आती रहती थी.

थाने में दर्ज एफआईआर.

विधायक की पत्नी का आरोप है कि उनके बेटे को व्हाट्सएप कॉलिंग और चैट के जरिए रुपये मांगने का फोन आया था. वहीं, नेहरू कालोनी थाना पुलिस ने आरोपित महिला, उसेक पति, भाभी समेत चार लोगों को हिरासत लिया है. साथ ही उनके खिलाफ धारा 386,388 के तहत मुकदमा दर्ज किया है.

विधायक की पत्नी ने दर्ज कराया ब्लैकमेलिंग का मुकदमा.

उधर, आरोपित महिला ने भी एक वीडियो जारी कर विधायक महेश नेगी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. जिसमें उन्होंने कहा कि महेश नेगी उसके ढाई महीने बच्चे का पिता है. साथ ही लंबे समय से शारीरिक शोषण का आरोप भी लगाया है. इतना ही नहीं महिला का कहना है कि उसे अपने और बेटी की जान का खतरा है. ऐसे में वो अपनी बेटी का डीएनए जांच कराना चाहती है. वहीं, रुपये मांगने के आरोप को झूठा बताया है. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.

Last Updated : Aug 17, 2020, 12:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details