देहरादूनःउत्तराखंड के शहरी क्षेत्रों की मलिन बस्तियों को लेकर धामी कैबिनेट के फैसले पर विधायकों ने भी खुशी जाहिर करते हुए सीएम पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया है. दरअसल हाल ही में धामी कैबिनेट में शहरी क्षेत्र की मलिन बस्तियों के अतिक्रमण को नहीं हटाए जाने की समय सीमा को बढ़ाने का फैसला लिया था.
देहरादून की मलिन बस्तियों से साल 2024 तक अतिक्रमण न हटाये जाने के निर्णय को विधायकों ने राज्य सरकार द्वारा गरीबों के हित में लिया गया सराहनीय फैसला बताया है. इस संबंध में देहरादून के विधायकों ने रविवार को मुख्यमंत्री आवास में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भेंटकर उनका आभार व्यक्त किया. विधायकों ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा गरीबों के हित में लिए गए इस निर्णय से हजारों गरीबों को राहत मिली है. उन्होंने जनहित में लिए जा रहे त्वरित निर्णय के लिए भी मुख्यमंत्री के प्रयासों को सराहा.