देहरादून: उत्तराखंड के द्वाराहाट बीजेपी विधायक महेश नेगी पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली महिला और उसके पति को बाल आयोग ने समन जारी किया है. बाल आयोग ने इन दोनों को 27 अक्टूबर को आयोग में पेश होने का फरमान जारी किया है. जानकारी के मुताबिक, महिला द्वारा गैर कानूनी ढंग से अपने मासूम बच्चे का डीएनए टेस्ट कराने के मामले को मामले को आयोग ने गंभीरता से लिया है. जिसके कारण महिला को बाल अधिकार संरक्षण आयोग में समन जारी किया है.
बता दें कि महिला द्वारा बीजेपी विधायक पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए अपने 3 महीने के बच्चे का पिता विधायक को बताया है. हालांकि, इस मामले में किसी तरह की कोई वास्तविक आधिकारिक पुष्टि अभी तक सामने नहीं आई है.
पढ़ें-खेत में काम करने गये किसान पर भालू का हमला, हायर सेंटर रेफर
बीजेपी विधायक महेश नेगी पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली महिला को आयोग में पेश होने समन जारी कि सूचना थाना नेहरू कॉलोनी को भी दी गई. इस मामले में आयोग ने विधायक पर आरोप लगाने वाली महिला के खिलाफ गैर कानूनी ढंग से डीएनए टेस्ट कराने की बात को अधिकारिक रूप से थाना नेहरू कॉलोनी को भी पत्र द्वारा प्रेषित किया है.
पढ़ें-कृषक सलाहकार समिति की बैठक, काश्तकारों को दी गई योजनाओं की जानकारी
बाल आयोग ने पहले भी महिला को पेश होने का जारी किया था समन
बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस को यह भी आदेशित किया है कि आगामी 27 अक्टूबर को आरोपित महिला और उसके पति को पेश करने की कार्रवाई सुनिश्चित करें. जानकारी के मुताबिक, आयोग पहले भी महिला को आयोग में पेश होने का समन जारी कर चुका है. मगर तब अपने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए महिला आयोग में पेश नहीं हुई.