देहरादून:आगामी 21 दिसंबर से होने जा रहे विधानसभा के शीतकालीन सत्र के लिए अब तक विधायकों ने 462 सवाल विधानसभा कार्यालय को भेजे हैं. इसके अलावा 20 दिसंबर को विधानमंडल दल और कार्यमंत्रणा की बैठक बुलाई गई है.
कोविड-19 के तमाम गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए आगामी 21 दिसंबर से उत्तराखंड विधानसभा का तीन दिवसीय शीतकालीन सत्र आहूत किया जाएगा. जिसको लेकर विधानसभा में सभी तैयारियां अपने चरम पर है. विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि अब तक विधायकों ने 462 सवाल लगाए गए हैं. हालांकि अभी सवालों के आने का सिलसिला जारी है. इसके अलावा विधानसभा के कार्यमंत्रणा और विधानमंडल दल की बैठक 20 दिसंबर को बुलाई गई है.