उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शीतकालीन सत्र: 20 दिसंबर को विधानमंडल दल और कार्यमंत्रणा की बैठक

21 दिसंबर से उत्तराखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र आहूत होने जा रहा है. जिसके लिए अभी तक विधायकों ने 462 सवाल विधानसभा कार्यालय को भेजे हैं.

Uttarakhand Assembly Speaker Premchand Aggarwal
स्पीकर प्रेमचंद अग्रवाल

By

Published : Dec 15, 2020, 7:05 PM IST

Updated : Dec 15, 2020, 7:10 PM IST

देहरादून:आगामी 21 दिसंबर से होने जा रहे विधानसभा के शीतकालीन सत्र के लिए अब तक विधायकों ने 462 सवाल विधानसभा कार्यालय को भेजे हैं. इसके अलावा 20 दिसंबर को विधानमंडल दल और कार्यमंत्रणा की बैठक बुलाई गई है.

कोविड-19 के तमाम गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए आगामी 21 दिसंबर से उत्तराखंड विधानसभा का तीन दिवसीय शीतकालीन सत्र आहूत किया जाएगा. जिसको लेकर विधानसभा में सभी तैयारियां अपने चरम पर है. विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि अब तक विधायकों ने 462 सवाल लगाए गए हैं. हालांकि अभी सवालों के आने का सिलसिला जारी है. इसके अलावा विधानसभा के कार्यमंत्रणा और विधानमंडल दल की बैठक 20 दिसंबर को बुलाई गई है.

पढ़ें-21 दिसंबर से विस का शीतकालीन सत्र, ईटीवी भारत पर देखिए सदन की व्यवस्थाएं

विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि सदन में आने वाले सभी विधायकों को कोविड-19 टेस्ट अनिवार्य है. जो विधायक खुद से टेस्ट करवा कर आएंगे. उन्हें अपना नेगेटिव रिपोर्ट का सर्टिफिकेट दिखाना होगा. इसके अलावा विधायक हॉस्टल में भी विधायकों के कोरोना टेस्ट कराने की व्यवस्था की गई है.

Last Updated : Dec 15, 2020, 7:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details