देहरादूनःउत्तराखंड विधानसभा के विशेष सत्र के तीसरे दिन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गई है. इससे पहले सदन में विपक्ष ने सत्ता पक्ष को सदन में घेरने का काम किया. इस दौरान कांग्रेस विधायक राजकुमार ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास काफी सवाल हैं, लेकिन उनके सवालों को निरस्त कर दिया जा रहा है. उनके पास कई सवाल ऐसे भी हैं जिससे सरकार गिर सकती है. जिसका जवाब सरकार के पास भी नहीं है.
विधानसभा सत्र के इन दो दिनों के सदन की कार्यवाही के दौरान सत्ता पक्ष के विधायकों ने ही सरकार से कई प्रश्न पूछे. जिसमें सत्ता पक्ष के सवालों पर ही सरकार घिरती नजर आई, लेकिन इन दो दिनों में खास बात ये रही कि विपक्ष के सवाल बहुत कम रहे. इतना ही नहीं विपक्ष ने अभी तक सदन में 10 प्रश्न भी नहीं पूछे हैं.
बुधवार को पुरोला विधानसभा के कांग्रेस विधायक राजकुमार ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस के पास काफी सवाल मौजूद है, जिससे सरकार गिर सकती है. ऐसे में सरकार के पास सवालों के जवाब नहीं होने पर कांग्रेस के सवालों को निरस्त कर रही है. उन्होंने कहा कि सरकार विपक्ष के सवालों को पीछे रखती है, जिससे विपक्ष सवाल ना कर सके. साथ ही कहा कि विपक्ष के पास इतने सवाल हैं कि सदन को 6 दिन से ज्यादा भी चलाया जा सकता है.