रुद्रपुर: हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक पीएम मोदी से रुद्रपुर में मुलाकात करेंगे. इस दौरान वो प्रधानमंत्री से एक खास अपील करने वाले हैं. दरअसल, निशंक चाहते हैं कि पीएम मोदी लोकसभा चुनाव 2019 हरिद्वार से लड़े. उन्होंने बताया कि वो आज प्रधानमंत्री के समक्ष ये प्रस्ताव रखेंगे. निशंक ने कहा कि अगर पीएम धर्मनगरी से चुनाव लड़ेंगे तो उन्हें बेहद खुशी होगी.
रुद्रपुर में PM मोदी से मिलेंगे रमेश पोखरियाल, हरिद्वार से लोकसभा चुनाव लड़ने की करेंगे अपील - mla nishank propose PM to contest election from haridwar
PM मोदी से निशंक ने की अपने विधानसभा क्षेत्र हरिद्वार से लोकसभा चुनाव 2019 लड़ने की मांग. आज रखेंगे पीएम के समक्ष प्रस्ताव.
![रुद्रपुर में PM मोदी से मिलेंगे रमेश पोखरियाल, हरिद्वार से लोकसभा चुनाव लड़ने की करेंगे अपील](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-2446307-407-18fca4fa-69fb-4d8f-85bc-0a1d1f96dc5d.jpg)
निशंक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गंगा और हिमालय से बेहद पुराना रिश्ता है. इसलिए उन्हें हरिद्वार से ही चुनाव लड़ना चाहिए. इससे उन्हें और प्रदेशवासियों को काफी खुशी होगी. हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि वो रुद्रपुर में आज पीएम के सामने हरिद्वार से चुनाव लड़ने का प्रस्ताव रखेंगे.
हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि हरिद्वार आध्यात्म की राजधानी है और पीएम भी हमेशा से ही गंगा मां और धर्मनगरी का सम्मान करते हैं. इसलिए अगर वो यहां से लड़ते हैं तो उन्हें और ज्यादा मत और लोगों का प्यार मिलेगा. आगे उन्होंने कहा कि लोकसभा की सारी सीटें बीजेपी ही जीतेगी.