उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विकासनगर के ग्रामीण क्षेत्रों में शुरू हुआ वैक्सीनेशन, MLA मुन्ना ने कही ये बात - vaccination center in vikasnagar

विकासनगर के ग्रामीण क्षेत्रों में भी वैक्सीनेशन शुरू हो गया है. इसका शुभारंभ विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने किया. अब ग्रामीणों को वैक्सीन लगाने में आसानी होगी.

Vikasnagar
ग्रामीण क्षेत्रों में शुरू हुआ वैक्सीनेशन

By

Published : May 28, 2021, 3:26 PM IST

विकासनगर:बीजेपी विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने ग्रामीण क्षेत्रों के लिए वैक्सीनेशन कैंप का शुभारंभ किया. वैक्सीनेशन कैंप का शुभारंभ शहीद राजीव पुंडीर राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय बाढ़वाला से किया गया. कैंप के शुभारंभ के मौके पर विधायक ने ग्रामीणों को मास्क, सैनिटाइजर और फल वितरित किए.

ग्रामीण क्षेत्रों में शुरू हुआ वैक्सीनेशन

विकासनगर विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने कहा कि लोगों ने ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण उपलब्ध नहीं होने की बात कही थी. साथ ही वैक्सीन को लेकर हो रही परेशानी से अवगत कराया था. जिसके बाद ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए वैक्सीनेशन सेंटर लगाया गया, जिससे 45+ के लोगों का टीकाकरण हो सके. इसी को देखते हुए विकासनगर विधानसभा सीट के ग्रामीण क्षेत्र ग्राम पंचायत बाढ़वाला से इसकी शुरुआत की गई है. कटापत्थर और मदर्सू गांव में भी वैक्सीनेशन सेंटर लगाया गया है.

पढ़ें:बड़ा खुलासा : पहलवान सुशील खुद सागर को पीटता रहा, वीडियो आया सामने

वहीं, उन्होंने कहा कि कुछ मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों से शिकायत आ रही कि लोग वैक्सीनेशन नहीं करा रहे हैं. उन्होंने मीडिया के माध्यम से बताया कि वैक्सीन सुरक्षित है. सभी समाज के लोगों को वैक्सीनेशन करवाना चाहिए. सभी 18 से 44 वर्ष के लोगों के लिए विकासनगर में वैक्सीनेशन सेंटर बनाया गया है, जहां पर टीकाकरण करवा सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details