उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विकासनगर: विधायक और जिला पंचायत अध्यक्ष ने पोषण रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना - MLA Munna Singh Chauhan

विकासनगर में महिला एवं बाल उत्थान के केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही पोषण रथ योजना को क्षेत्रीय विधायक मुन्ना सिंह चौहान व जिला पंचायत अध्यक्ष मधु चौहान ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

etv bharat
विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने पोषण रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

By

Published : Sep 21, 2020, 3:57 PM IST

Updated : Sep 21, 2020, 5:44 PM IST

विकासनगर: महिला एवं बाल उत्थान को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई पोषण महत्वकांक्षी योजना का जगह-जगह व्यापक प्रचार प्रसार कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. इसी कड़ी में देहरादून के विकास नगर के विकास खंड कार्यालय से स्थानीय विधायक मुन्ना सिंह चौहान व जिला पंचायत अध्यक्ष मधु चौहान ने पोषण रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

पोषण रथ को किया गया रवाना.
बाल विकास परियोजना अधिकारी ने बताया कि केंद्र सरकार की तरफ से इस योजना की शुरूआत की गई है. इस योजना के तहत क्षेत्र में पोषण रथ के माध्यम महिला और शिशु को स्वस्थ व संतुलित आहार लेकर स्वस्थ के प्रति जागरूक किया जाएगा.

पढ़ें-IPL गर्ल तान्या को बचपन से था क्रिकेट का शौक, पिता का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू

क्षेत्रीय विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने कहा कि इस परियोजना का नारा ही है स्वस्थ संतुलित आहार है. उन्होंने कहा कि इस केंद्रीय योजना के साथ ही प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत द्वारा जननी माता और बच्चों को प्रोत्साहित करने के साथ ही घर की अन्य महिलाओं को भी प्रोत्साहित करने का काम किया जा रहा है.

Last Updated : Sep 21, 2020, 5:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details