उत्तराखंड

uttarakhand

यौन शोषण मामले में विधायक महेश नेगी का होगा DNA टेस्ट

By

Published : Dec 23, 2020, 7:18 PM IST

Updated : Dec 23, 2020, 7:46 PM IST

यौन शोषण मामले में विधायक महेश नेगी का होगा DNA टेस्ट
यौन शोषण मामले में विधायक महेश नेगी का होगा DNA टेस्ट

19:15 December 23

महेश नेगी को 24 दिसंबर को 11 बजे अदालत में उपस्थित होकर डीएनए सैंपल देने का आदेश दिया गया है.

देहरादून: यौन शोषण के आरोप में घिरे द्वाराहाट विधायक महेश नेगी को देहरादून सीजेएम कोर्ट ने 24 दिसंबर को 11 बजे कोर्ट में पेश होकर डीएनए सैंपल देने के आदेश दिए हैं. मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की ओर से इस दौरान मेडिकल स्टाफ को भी अदालत में मौजूद रहने को कहा गया है. बता दें कि विधायक महेश नेगी पर आरोप लगाने वाली पीड़िता ने कोर्ट से अपनी बेटी और विधायक के डीएनए सैंपल की जांच कराने की अपील की थी. 

क्या है मामला

अगस्त महीने में द्वाराहाट विधायक महेश नेगी पर एक महिला ने यौन शोषण का आरोप लगाकर प्रदेश में सरगर्मी को बढ़ा दिया था. देहरादून के नेहरू कॉलोनी पुलिस थाने में तहरीर देकर महिला ने आरोप लगाया था कि साल 2016 से महेश नेगी ने उसके साथ देहरादून, मसूरी, नैनीताल और दिल्ली के अलग-अलग स्थानों पर कथित तौर पर दुष्कर्म किया है. महिला ने दावा किया है कि उसकी बच्ची के पिता भी महेश नेगी हैं. महिला बच्ची के डीएनए टेस्ट को लेकर भी लगातार कहती रही है. इसके साथ ही महिला यह साफ तौर पर कह चुकी है कि उसे विधायक की पत्नी ने पहले पांच और फिर 25 लाख रुपए ऑफर किये थे, जिसे उसने ठुकरा दिया था.

ये भी पढ़ें:यौन शोषण केस: MLA महेश नेगी की बढ़ी मुश्किल, कमरा नंबर 24 से मिले अहम सबूत

मामले में देहरादून पुलिस की जांच चल रही है. पुलिस ने विधायक हॉस्टल और मसूरी होटल से सबूत इकट्ठा किये हैं. पीड़िता द्वारा दिए गए बयान के आधार पर एसआईएस टीम उत्तराखंड सहित दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब और हिमाचल में भी जांच कर रही है. इसके साथ ही टीम देहरादून और मसूरी के साथ-साथ कुमाऊं और गढ़वाल के अलग-अलग स्थानों में क्राइम सीन के मुताबिक सबूत जुटा रही है. जांच टीम को दिल्ली के सम्राट होटल में मामले से जुड़े कुछ अहम सुबूत मिले थे.

Last Updated : Dec 23, 2020, 7:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details