देहरादून: दुष्कर्म मामले में फंसे भाजपा के बीजेपी विधायक महेश नेगी के खिलाफ डीएनए टेस्ट मामले में आज हाईकोर्ट में तय तिथि अनुसार सुनवाई नहीं हो सकी. पीड़ित महिला पक्ष के अधिवक्ता एसपी सिंह के मुताबिक इस मामले में नैनीताल हाईकोर्ट में 105 नंबर केस पर आज सुनवाई होनी थी, लेकिन कोर्ट के अन्य केस की व्यस्तता के चलते आज सुनवाई नहीं हो सकी.
फैमिली कोर्ट में भी जवाब दाखिल नहीं कर सके आरोपी विधायक
उधर, दुष्कर्म पीड़ित महिला के मासूम बच्चे के भरण पोषण को लेकर सीआरपीसी की धारा 125 मेंटेनेंस केस में भी फैमिली कोर्ट आरोपी विधायक महेश नेगी आज तिथि अनुसार अपना जवाब दाखिल नहीं कर सके. महिला पीड़ित पक्ष द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि महेश नेगी ने कोर्ट में हाजिर होने का नोटिस स्वीकार लिया है. मगर आज 17 मार्च को वे फैमिली कोर्ट में हाजिर नहीं हुए. उन्होंने अपने जवाब दाखिल करने के लिए कोर्ट से और समय की मांग की है. ऐसे में मासूम बच्चे के भरण पोषण मामले में जवाब दाखिल करने के लिए कोर्ट ने 15 अप्रैल 2021 की तिथि मुकर्रर की है.