देहरादून: बीजेपी विधायक महेश नेगी की तबीयत बहुत खराब हो गई है. उन्हें गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. विधायक के वकील संजीव कौशिक ने फोन पर बताया कि नेगी का शुगर लेवल बहुत ज्यादा बढ़ गया है. कौशिक का कहना है कि इस बीच जांच में पता चला है कि उन्हें कोरोना संक्रमण भी हो गया है.
महेश नेगी के वकील ने बताया उन्हें कोरोना भी हो गया
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए विधायक पक्ष के अधिवक्ता संजीव कौशिक ने बताया कि कई दिनों से विधायक महेश नेगी का शुगर लेवल हाई होने के कारण उनको बॉडी में इंफेक्शन हो गया था. ऐसे में हालत ज्यादा खराब होने के चलते उनके परिवार जनों द्वारा पहले दिल्ली और फिर गुड़गांव के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जांच में पता चला है कि महेश नेगी को कोरोना भी हो गया है.
ये भी पढ़ें:देहरादून को आज मिलेगा दो अंडरपास का तोहफा, राजनाथ करेंगे शिलान्यास
महेश नेगी पर लगे हैं दुष्कर्म के आरोप
बता दें कि दुष्कर्म मामले में फंसे विधायक महेश नेगी के खिलाफ जांच पड़ताल करने वाली एसआईएस टीम को उनके खिलाफ मसूरी होटल से अहम सबूती दस्तावेज वाले मिले हैं. बताया जा रहा है कि यह वही होटल है जहां पहली बार 1 दिसंबर 2018 को विधायक महेश नेगी, पीड़िता को लेकर गए थे.
दुष्कर्म मामले की जांच कर रही एसआईएस टीम को घटनास्थल वाले होटल में विधायक और पीड़िता के होटल कमरे की बुकिंग रजिस्टर में दोनों के नाम और हस्ताक्षर वाले सबूत मिले हैं. इतना ही नहीं विधायक द्वारा दो कमरों को बुक कराया गया था. उन दोनों कमरों के नक्शा नजरी को भी पुलिस ने तैयार किया है. ऐसे में बताया जा रहा है कि विधायक के खिलाफ दुष्कर्म मामले में कानूनी मुश्किलें बढ़ सकती हैं.