देहरादून:बीजेपी के बिगड़ैल विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को पार्टी ने छह साल के लिए निष्कासित कर दिया है. वायरल वीडियो में उत्तराखंड को अपशब्द कहने और अनुशासनहीनता के चलते उन्हें बीजेपी ने उनपर ये कार्रवाई की है. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव और मुख्यालय प्रभारी अरुण सिंह ने एक पत्र जारी कर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष को ये आदेश तत्काल प्रभाव से लागू करने को कहा है.
जांच समिति के अध्यक्ष खजान दास ने दी जानकारी कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के वायरल वीडियो की जांच चल रही थी. इसमें प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने 3 सदस्य कमेटी को जांच की जिम्मेदारी सौंपी थी. जांच समिति के अध्यक्ष खजान दास ने एक दिन पहले ही वायरल वीडियो को लेकर जांच रिपोर्ट प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट को सौंपी थी, जिसके 24 घंटे बाद ही कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन पर भाजपा ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है.
पार्टी द्वारा जारी किया गया पत्र. जांच समिति के अध्यक्ष खजान दास ने बताया कि किसी भी जनप्रतिनिधि द्वारा इस तरह का बयान दिया जाना घोर आपत्तिजनक है, इसीलिए इसकी गंभीरता को समझते हुए जांच रिपोर्ट के आधार पर पार्टी ने बड़ा निर्णय लिया है.
पढ़ें-लोकगायक नरेंद्र सिंह नेगी को मिलेगा संगीत अकादमी अवॉर्ड, राष्ट्रपति के हाथों होंगे सम्मानित
बता दें कि इससे पहले भी दिल्ली में एक निजी समाचार चैनल के पत्रकार के साथ बदसलूकी और धमकाने की करतूत के बाद पार्टी ने विधायक चैंपियन को 3 महीने के लिए निष्कासित किया था. इस घटना के एक महीने बाद ही बिगड़ैल विधायक का एक वीडियो सामने आया. जिसमें वो शराब के नशे में धुत होकर हाथ में रायफल और पिस्टल लेकर गाली-गलौज करते नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं वायरल वीडियो में उत्तराखंड को अस्मिता को तार-तार करने वाले अपशब्द भी कह रहे हैं.
ये भी पढ़ेंःExclusive: सील हटाकर लक्ष्मण झूला पुल पर आवाजाही जारी, बेखबर प्रशासन
चैंपियन के इस करतूत से पार्टी संगठन की जमकर किरकिरी हुई थी. साथ ही बीजेपी की साख पर कई सवाल भी खड़े हो गए थे. वहीं, इस घटना के बाद पार्टी संगठन ने चैंपियन को बाहर का रास्ता दिखाने का निर्णय लिया है. इसी कड़ी में अब विधायक चैंपियन को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित किया गया है.
आपको बता दें कि विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन पहले भी अनुशासनहीनता के एक मामले में जांच के घेरे में थे और लगातार उनके द्वारा आपत्तिजनक बयान बाजी की जा रही थी, जिससे पार्टी की छवि को नुकसान हो रहा था.