देहरादून:खानपुर विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन का विवादों से चोली-दामन का साथ रहा है. 13 महीने निष्कासित रहने के बाद पार्टी में वापसी होते ही खानपुर से भाजपा विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं. इस मामले को लेकर कल बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने विधायक चैंपियन को मुलाकात के लिए बुलाया है.
खानपुर से भाजपा विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन जैसे ही निष्कासन के बाद पार्टी में वापसी हुई, जश्न के वीडियो एक बार फिर सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे. इस बार कुंवर प्रणव चैंपियन के वायरल वीडियो उनकी भाजपा में वापसी के जश्न का था. जहां वह अपने काफिले के साथ अपने क्षेत्र में जश्न मनाते और रैली करते नजर आए. वहीं, इस दौरान उनके कुछ समर्थकों के हाथों में हथियार भी नजर आए.