विकासनगर: बीजेपी विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों का निरीक्षण किया. इस दौरान दुकानदारों को सख्त निर्देश दिए. वहीं, शिकायत मिलने पर कार्रवाई करने की बात कही.
विकासनगर में सरकारी दुकान से गरीबों के लिए मिलने वाला मुफ्त चावल प्रति यूनिट पांच किलो दिया जा रहा है, लेकिन कुछ दुकानदार राशन कार्ड धारकों को राशन देने में आनाकानी कर रहे थे. इसे लेकर विकासनगर विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों का निरीक्षण किया. इस दौरान जनता को मिलने वाले खाद्यान्न की पूर्ति को लेकर हर व्यक्ति तक राशन पहुंचाने की बात कही. साथ ही राशन कार्ड धारकों को मिलने वाला मुफ्त चावल भी वितरण करवाया.