देहरादून:रविवार देर रात हुई भारी बारिश के कारण राजपुर के सुमन नगर काठबंगला क्षेत्र में कई घरों के पुश्तें टूट गए. साथ ही कई घरों में पानी घुस गया. जिससे लोगों को काफी नुकसान हुआ है. जिसके चलते आज मसूरी विधायक गणेश जोशी और एसडीएम सहित अधिकारियों ने क्षेत्र का निरीक्षण किया. साथ ही उन्होंने पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा देने की बात कही.
मसूरी विधायक गणेश जोशी ने बताया कि रविवार रात हुई बारिश के कारण कई घरों के पुश्ते क्षतिग्रस्त हो गए हैं. वहीं, कई लोगों के घरों में पानी घुस गया है, जिससे लोगों का सामान खराब हो गया है. उन्होंने अधिकारियों को जल्द पुश्तों के निर्माण के लिए निर्देशित किया. साथ ही पीड़ितों को उचित मुआवजा दिया जाए. जिससे उनकी आर्थिक सहायता मिल सके. उन्होंने क्षेत्रवासियों से अपना ध्यान रखने की अपील की. साथ ही बरसात के मौसम में जमीनों को न खोदने को कहा.