उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरीश रावत को मिली जिम्मेदारी CM चेहरे का स्पष्ट संकेत: कुंजवाल

हरीश रावत को प्रदेश के चुनाव अभियान समिति की जिम्मेदारी मिलने के बाद कयास लगाए जा रहे हैं हरीश रावत कांग्रेस से सीएम चेहरा होंगे. वहीं विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल का कहना है कि कांग्रेस आलाकमान ने चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष के रूप में हरीश रावत को अहम जिम्मेदारी सौंपी है. जिम्मेदारियां सौंपते हुए आलाकमान ने स्पष्ट संकेत दिया है कि उत्तराखंड का अगला मुख्यमंत्री कौन होने जा रहा है.

dehradun
देहरादून

By

Published : Jul 29, 2021, 10:08 PM IST

Updated : Jul 29, 2021, 10:16 PM IST

देहरादूनःउत्तराखंड कांग्रेस कमेटी में कांग्रेस हाईकमान ने पूर्व मुख्यमंत्री और पंजाब प्रभारी हरीश रावत को प्रदेश के चुनाव अभियान समिति की जिम्मेदारी सौंपी है. इसके बाद से ही उनके समर्थक लगातार उन्हें मुख्यमंत्री चेहरे के तौर पर प्रस्तुत कर रहे हैं. हालांकि, 27 जुलाई को नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष के पद भार ग्रहण समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मंच से कहा था कि कांग्रेस प्रदेश प्रभारी जिस चेहरे के ऊपर मुखौटा लगा देंगे, वह चेहरा सबको स्वीकार होगा.

पिछले कुछ दिनों में उत्तराखंड कांग्रेस में हुए परिवर्तन को लेकर नए-नए कयास लगाए जा रहे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को चुनाव अभियान समिति की जिम्मेदारी मिलने के बाद उन्हें 2022 विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री चेहरे के रूप में देखा जा रहा है. हालांकि हरीश रावत ने साफ कहा है कि प्रदेश प्रभारी जिस चेहरे पर हामी भर देंगे, वह चेहरा सबको स्वीकार होगा. वहीं दूसरी तरफ सीएम चेहरे के सवाल पर नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने कटाक्ष के रूप में कहा था कि 'मेरा चेहरा क्या बुरा है.' प्रीतम सिंह ने ये बात प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल के पदभार ग्रहण समारोह में मंच से कही थी.

'हरीश रावत को मिली बड़ी जिम्मेदारी CM चेहरे का स्पष्ट संकेत'

हालांकि प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव ने स्पष्ट किया है कि पार्टी सामूहिक नेतृत्व में ही चुनाव लड़ेगी. इसी के तहत विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर किए गए एक सवाल के जवाब में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व जागेश्वर विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल का कहना है कि 'यह समझने की बात है, केवल शब्द को लेकर कोई चीज स्पष्ट नहीं होती.

ये भी पढ़ेंः 2022 फतह करने के लिए कांग्रेस ने नियुक्त किए जिला प्रभारी

उन्होंने कहा कि 'कांग्रेस हाईकमान ने उत्तराखंड को नई टीम दी है. इसमें कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष से लेकर नेता प्रतिपक्ष और अन्य कमेटियां गठित की गई हैं. इसके अलावा कांग्रेस आलाकमान ने चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष के रूप में हरीश रावत को अहम जिम्मेदारी सौंपी है. जिम्मेदारियां सौंपते हुए आलाकमान ने स्पष्ट संकेत दिया है कि इस राज्य का अगला मुख्यमंत्री कौन होने जा रहा है. इसको कहने की नहीं बल्कि समझने की आवश्यकता है'. उन्होंने कहा कि 'हरीश रावत के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. इसलिए हरीश रावत सबको साथ लेकर अपना अभियान शुरू करते हुए 2022 में प्रदेश के भीतर कांग्रेस की सरकार बनाने जा रहे हैं'.

बता दें कि गुरूवार को हरीश रावत को गीत लॉन्चिंग के बहाने राज्य के सबसे बड़े नेता के रूप में प्रस्तुत किया गया. इनमें स्वयं विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल, विधायक मनोज रावत, विधायक हरीश धामी, पूर्व विधायक मनोज तिवारी और पूर्व विधायक हिमेश खर्कवाल मौजूद रहे. इस दौरान तमाम विधायकों और नेताओं ने हरीश रावत का महिमामंडन किया.

Last Updated : Jul 29, 2021, 10:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details