विकासनगरः क्षेत्र में उत्तराखंड सरकार द्वारा अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी गई. अल्पसंख्यकों को राज्य पोषित एवं केंद्र पोषित योजनाओं के बारे में विकासनगर ब्लॉक सभागार में बताया गया. जनप्रतिनिधियों को जानकारी देते हुए स्थानीय भाजपा विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने कहा कि इसके पूर्व खंड विकास अधिकारी ने भी योजनाओं की जानकारी जनप्रतिनिधियों को दी.
अल्पसंख्यकों को मुख्य धारा में लाएगी सरकार, विधायक ने योजनाओं से कराया अवगत - विकासनगर लेटेस्ट न्यूज
अल्पसंख्यकों के लिए शुरू किए गए प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के तहत विकासनगर स्थित ब्लॉक सभागार में ग्राम प्रधानों को योजनाओं की जानकारी दी गई.
यह भी पढ़ेंः सैनिक परिवारों को त्रिवेंद्र सरकार की बड़ी सौगात, गृह कर में छूट देने की तैयारी
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए प्रयासरत है. उन्हें मुख्य धारा में लाने के लिए अनेक योजनाएं प्रस्तावित हैं. जिसमें अल्पसंख्यक समुदाय बाहुल्य शहरी मलिन बस्ती में सुधार, ग्रामीण आवास योजना में समान भागीदारी प्राप्त कराना, तकनीकी शिक्षा के माध्यम से दक्षता उन्नयन, अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्रों में अवस्थापना संबंधी निर्माण कार्य ,कब्रस्तान की चारदीवारी जैसी कई योजनाएं हैं.