देहरादूनःउत्तराखंड विधानसभा बजट सत्र के दौरान शहीद मेजर चित्रेश बिष्ट और वीएस ढौंडियाल को श्रद्धांजलि दी गई. इस दौरान मसूरी विधायक गणेश जोशी ने बताया कि उन्होंने सदन में प्रत्येक सदस्य के द्वारा शहीद परिवार को डेढ़ लाख रुपये तक की आर्थिक मदद देने प्रस्ताव रखा है. उन्होंने कहा कि शहीद सीआरपीएफ जवान मोहनलाल रतूड़ी के छोटी बेटी की पढ़ाई-लिखाई से लेकर शादी तक की जिम्मेदारी उठाई है.
शहीद मोहनलाल रतूड़ी की छोटी बेटी का जिम्मा उठायेंगे मसूरी विधायक, सदन में आर्थिक मदद का रखा प्रस्ताव - सदन प्रस्ताव
मसूरी विधायक ने शहीद सीआरपीएफ जवान मोहनलाल रतूड़ी के छोटी बेटी की पढ़ाई-लिखाई से लेकर शादी तक की जिम्मेदारी उठाई है.
सोमवार को विधानसभा सत्र के दौरान सदन में उत्तराखंड के शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी. साथ ही उनके प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट की. इस दौरान सदन में मसूरी विधायक गणेश जोशी ने प्रत्येक सदस्य द्वारा एक महीने का वेतन शहीद के परिवार को दिए जाने का प्रस्ताव को बढ़ाकर डेढ़ लाख रुपये तक की आर्थिक मदद देने का प्रस्ताव रखा. विधायक जोशी ने कहा कि देवभूमि के जवानों की शहादत ने सबको विचलित कर दिया है. सभी के आंखें नम हैं. उन्होंने कहा कि मेजर चित्रेश बिष्ट उनसे शादी में आने को कहा था, लेकिन वो देश के खातिर शहीद हो गये हैं.
विधायक गणेश जोशी ने कहा कि वो पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ जवान मोहन लाल रतूड़ी की छोटी बेटी की पूरी जिम्मेदारी उठायेंगे. साथ ही बताया कि उसकी पालन-पोषण, शिक्षा-दीक्षा से लेकर शादी तक पूरी जिम्मेदारी उनकी है.