उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

वर्चुअल रैली में रक्षा मंत्री ने उत्तराखंड सरकार के कार्यों को सराहा: गणेश जोशी - मसूरी न्यूज

वर्चुअल सभा के दौरान उत्तराखंड जन संवाद के तहत बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मसूरी विधायक गणेश जोशी के नेतृत्व में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को सुना. गणेश जोशी ने कहा कि वर्चुअल रैली में राजनाथ सिंह ने उत्तराखंड सरकार के कार्यों की प्रशंसा की.

गणेश जोशी
गणेश जोशी

By

Published : Jun 15, 2020, 6:55 PM IST

Updated : Jun 15, 2020, 8:20 PM IST

मसूरीः आज वर्चुअल रैली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उत्तराखंड जन संवाद के तहत कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. राजनाथ सिंह केंद्र की मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाई. इस दौरान मसूरी में भी स्थानीय विधायक गणेश जोशी के नेतृत्व में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने राजनाथ सिंह को सुना.

रक्षा मंत्री ने उत्तराखंड सरकार के कार्यों को सराहा

विधायक गणेश जोशी ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार द्वारा देश हित में लगातार काम किया जा रहे हैं. एक साल के भीतर सरकार ने देश हित में कई ऐतिहासिक फैसले लिए. जबकि उससे पहले 5 सालों में मोदी सरकार द्वारा देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए 'मेक इन इंडिया' और 'मेड इन इंडिया' जैसे स्टार्ट अप लाए गए. जिसका देश की जनता को लाभ मिल रहा है.

उन्होंने कहा कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा उत्तराखंड की त्रिवेंद्र सरकार द्वारा किए जा रहे कामों की प्रशंसा भी की गई. त्रिवेंद्र रावत द्वारा भ्रष्टाचार के खिलाफ ऐतिहासिक काम कर कई भ्रष्टाचारियों को जेल में डालने का काम किया गया. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी में प्रवासियों को प्रदेश में लाने के साथ-साथ उनके स्वास्थ्य और उनको स्वरोजगार देने के लिए सरकार काम कर रही है, जो प्रशंसनीय है.

पढ़ेंः भारत-नेपाल का संबंध रोटी-बेटी का, दुनिया की कोई ताकत रिश्ते को नहीं तोड़ सकतीः रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

गणेश जोशी ने कहा कि वर्चुअल रैली के दौरान उत्तराखंड जन संवाद में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत द्वारा कहा गया है कि 2017 में जनता से किए वादों का 85 फीसदी काम पूरा हो चुका है, क्योंकि बीजेपी जो कहती है, वो करती है.

Last Updated : Jun 15, 2020, 8:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details