उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गणेश जोशी ने विपक्ष पर बोला हमला, लगाया गलत बयानबाजी करने का आरोप - मसूरी लेटेस्ट न्यूज

मसूरी विधायक गणेश जोशी ने कहा है कि राज्य सरकार कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए लगातार काम कर रही है. साथ ही कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि विपक्ष के पास सरकार को लेकर कोई मुद्दा नहीं है, इसलिए वे गलत बयानबाजी कर रहे हैं.

Mussoorie Latest News
मसूरी न्यूज

By

Published : Jun 14, 2020, 7:40 PM IST

मसूरी: विधायक गणेश जोशी ने कहा कि कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए सरकार लगातार काम कर रही है. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में करोना संक्रमितों की संख्या बहुत कम है और जो पॉजिटिव पाए जा रहे हैं, वो जल्द स्वस्थ हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में क्वारंटाइन सेंटर को लेकर सरकार गंभीर है. साथ ही कहा कि लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ भी तत्काल कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने जनता से कोरोना संक्रमण को लेकर सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करने की अपील की है.

कोरोना से निपटने के लिए राज्य सरकार लगातार काम कर रही- गणेश जोशी

मसूरी विधायक गणेश जोशी ने कहा कि मसूरी में स्वास्थ सुविधाओं को और बेहतर करने के लिए लगातार सरकार काम कर रही है. मसूरी उप जिला चिकित्सालय में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर किया जा रहा है. वहीं, सेंट मैरी अस्पताल में भी एक डॉक्टर को नियुक्त किया जाएगा. उन्होंने कहा कि वर्तमान में अस्पताल में डॉक्टरों की कमी नहीं है. संसाधनों को भी अपडेट करने के लिए लगातार काम किया जा रहा है.

गणेश जोशी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि विपक्ष के पास सरकार को लेकर कोई मुद्दा नहीं है, जिसको लेकर वह फिजूल की बयानबाजी कर रहा है, जिसका कोई आधार ही नहीं है. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के समय बीजेपी कार्यकर्ता गरीब, जरूरतमंदों के साथ-साथ प्रवासियों को राशन और खाना वितरित कर रहे है. लेकिन कांग्रेस के मित्र सिर्फ घरों में बैठकर बयानबाजी कर रहे हैं. ऐसे में जनता सब देख रही है और आने वाले समय पर कांग्रेस को जवाब देगी.

पढ़ें- बच्चों को घर पर पढ़ाएं अभिभावक, शिक्षा मंत्री ने नौनिहालों की पढ़ाई को लेकर खड़े किए हाथ

मसूरी विधायक गणेश जोशी ने कहा कि 15 जून को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह वर्चुअल रैली के माध्यम से लोगों को संबोधित करेंगे. जिसमें वह मोदी सरकार के दूसरा कार्यकाल का एक साल पूरा होने और पिछले 5 साल की उपलब्धियों के बारे में जनता को जानकारी देंगे. वहीं, कुछ राज्यों में होने वाले चुनाव की तैयारी को लेकर मसूरी विधायक गणेश जोशी ने कहा चुनाव को लेकर भाजपा को कोई विशेष तैयारी नहीं करनी पड़ती है. भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता हर दिन हर चुनाव को लेकर तैयार रहता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details