उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गणेश जोशी ने सदन में उठाई क्षेत्रीय समस्याएं, विभागीय मंत्रियों ने दिए जवाब

विधानसभा सत्र की कार्यवाही के दौरान विधायक गणेश जोशी ने सदन में क्षेत्र की कई समस्याएं उठाईं. इस पर विभागीय मंत्रियों ने जवाब दिए. इन सवालों में माल रोड पर वेंडर जोन, रोजगार देने और आवास विकास कालोनी में व्यवसायिक गतिविधियों के मुद्दे शामिल थे.

ganesh joshi
ganesh joshi

By

Published : Mar 4, 2021, 2:59 PM IST

मसूरीः माल रोड की सुन्दरता को बनाए रखने के लिए एक वेंडर जोन का निर्माण किया जाएगा. दरअसल, गैरसैंण में चल रहे विधानसभा सत्र की कार्यवाही के दौरान विधायक गणेश जोशी ने नगर विकास मंत्री से इस संबंध में सवाल पूछा था. जिस पर नगर विकास मंत्री ने जल्द ही वेंडर जोन निर्माण की बात कही है. इसके अलावा सत्र में तीसरे दिन की कार्यवाही के दौरान विधायक गणेश जोशी ने वेंडर जोन के अलावा प्रदेश में युवाओं को रोजगार देने और आवास विकास कॉलोनी में व्यवसायिक गतिविधियों को बंद करने को लेकर नगर विकास मंत्री एवं सेवायोजन मंत्री से प्रश्न पूछे थे.

मसूरी विधायक जोशी के प्रश्न के उत्तर में नगर विकास मंत्री ने लिखित में बताया है कि किताबघर स्टैंड के समीप वेंडर जोन का निर्माण करवाया जाना प्रस्तावित है. वेंडर जोन निर्माण के लिए 20 दिसम्बर 2019 को निविदाएं आमंत्रित की गई थी. 20 फरवरी 2020 को कार्य का आदेश जारी किया गया. किन्तु 24 मार्च से देशभर में लॉकडाउन के कारण कार्य को बीच में रोकना पड़ा. मंत्री ने आश्वस्त किया है कि जल्द ही वेंडर जोन का निर्माण कार्य प्रारम्भ किया जायेगा. विधायक जोशी ने कहा कि वेंडर जोन का निर्माण कार्य जल्द पूर्ण करने के सम्बन्ध में वे व्यक्तिगत तौर पर अधिशासी अधिकारी से वार्ता करेंगे.

पढ़ेंः जानें त्रिवेंद्र सरकार में दायित्वधारियों की कितनी उपयोगिता? कांग्रेस बता रही फिजूलखर्ची

वहीं, प्रदेश में युवाओं को रोजगार देने के संबंध में विधायक जोशी के प्रश्न का उत्तर देते हुए सेवायोजन मंत्री ने लिखित में कहा कि भारत सरकार की नेशनल करियर सर्विस योजना के अंतर्गत विभाग द्वारा वर्ष 2017-18 से 2019-20 तक जनपदवार वृहद रोजगार मेलों का आयोजन किया गया. इसी क्रम में वर्ष 2017-18 में कुल 16,768 युवाओं को रोजगार दिया गया. जोशी ने ये भी पूछा कि युवाओं को रोजगार प्रदान किये जाने हेतु सरकार द्वारा विकासखंड स्तर पर रोजगार मेले कब तक लगाये जाएंगे?

जवाब में सेवायोजन मंत्री ने बताया कि बजट में ऐसा प्रावधान लाया जाएगा ताकि विकासखंड स्तर पर भी रोजगार मेला शुरू किया. नगर विकास मंत्री ने विधायक जोशी को सदन में आश्वस्त किया है कि आवास विकास कॉलोनी में अतिक्रमण या व्यवसायिक गतिविधियां करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details