उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

MLA गणेश जोशी ने पर्यटन सचिव से की मुलाकात, गढ़वाल सभा भवन के लिए भूमि की मांग - गढ़वाल सभा भवन के लिए जमीन

पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर से विधायक गणेश जोशी ने मुलाकात की. इस दौरान जोशी ने शिफन कोर्ट में गढ़वाल सभा भवन के लिए भूमि प्रदान करने का आग्रह किया है.

Mussoorie Latest News
मसूरी हिंदी न्यूज

By

Published : Sep 13, 2020, 9:39 PM IST

मसूरी : विधायक गणेश जोशी ने पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर से मुलाकात कर मसूरी में शिफन कोर्ट में गढ़वाल सभा भवन हेतु भूमि प्रदान करने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा कि गढ़वाल सभा सांस्कृतिक गतिविधियों का केन्द्र हैं और गढ़वाल की सांस्कृतिक धरोहर को संजोये रखने के लिए संस्था का अहम योगदान रहता है. विधायक ने बताया कि गढ़वाल सभा भवन निर्माण को भूमि प्रदान किये जाने के लिए मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने भी विभाग को निर्देशित किया है.

विधायक गणेश जोशी ने अवगत कराया कि देहरादून-मसूरी रोपवे उनके लिए महत्वाकांक्षी परियोजना है. इस परियोजना के निर्माण के बाद मसूरी में पर्यटकों का आवागमन और अधिक बढ़ जाएगा. उन्होंने कहा कि आगामी वर्षों में मसूरी में पर्यटन बढ़ने की सम्भावनाओं के दृष्टिगत मसूरी के निकटवर्ती पर्यटक क्षेत्रों का विकास भी किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि हाथीपांव, जॉर्ज एवरेस्ट जैसे पर्यटक क्षेत्रों का विकास किया जा रहा है.

पढ़ें- मानसून सत्र : इन मुद्दों पर मोदी सरकार को घेरने की तैयारी में विपक्ष

इसके साथ ही विधायक ने बताया कि राज्य सरकार रॉबर्स केव को पर्यटन सर्किट के तौर पर विकसित करने के लिए धनावंटन करने जा रही है. उन्होंने कहा कि रोबर्स केव का विकास प्राथमिकता पर किया जाएगा. जिस पर पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने विधायक जोशी को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा कि मसूरी रोपवे प्रोजेक्ट राज्य सरकार की प्राथमिकता में है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details