उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी: बुरांसखंडा में झील निर्माण की कवायद तेज, विधायक गणेश जोशी और अधिकारियों ने किया निरीक्षण - वन विभाग मसूरी

मसूरी विधानसभा क्षेत्र मसूरी के बुरांसखंडा में झील का निर्माण होने जा रहा है. जिसका विधायक गणेश जोशी और वन विभाग के अधिकारियों ने निरीक्षण किया.

mussoorie
मसूरी

By

Published : Sep 20, 2020, 12:52 PM IST

Updated : Sep 20, 2020, 1:59 PM IST

मसूरी:विधानसभा क्षेत्र मसूरी के बुरांसखंडा में क्षतिपूरक वनीकरण कोष प्रबंधन और योजना प्राधिकरण के माध्यम से झील का निर्माण होने जा रहा है. बताया जा रहा है कि, यह झील पर्यटन एवं रोजगार की दृष्टि से काफी अहम साबित होगी. वहीं विधायक गणेश जोशी और वन विभाग के अधिकारियों ने बुरांसखंडा का निरीक्षण किया.

विधायक गणेश जोशी और अधिकारियों ने किया निरीक्षण.

पढ़ें:दून में प्राइवेट लैब पर कसा शिकंजा, गलत कोरोना रिपोर्ट देने पर होगी कार्रवाई

मसूरी विधायक गणेश जोशी ने बुरांसखंडा को नये पर्यटक स्थल बनाये जाने के लिए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और वन मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत का धन्यवाद किया. विधायक जोशी ने बताया कि यह झील 25 लाख की लागत से बनाई जा रही है. वहीं, इसमें गजीबों, सैल्फी व्वाइंट और कलाकृतियां बनाई जाएगी. उन्होंने खुशी जताई कि इस झील के बनने के बाद बुरांसखंडा में ही रोजगार सृजन भी होगा. साथ ही झील बनने से स्थानीय लोगों को भी रोजगार मिल सकेगा.

Last Updated : Sep 20, 2020, 1:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details