मसूरी: विधायक गणेश जोशी ने बीते दिन बुधवार देर रात को मसूरी के कई क्षेत्र में भूस्खलन के बाद हुए नुकसान का प्रशासनिक अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया था. इस दौरान विधायक गणेश जोशी ने मसूरी के टिहरी बस स्टैंड, हुसैनगंज और भट्टा गांव के आपदा ग्रस्त क्षेत्रों का निरीक्षण कर अधिकारियों को तत्काल पीड़ित परिवारों को आपदा के मध्य में दी जाने वाली राहत राशि देने के निर्देश दिए. साथ ही इस दौरान उन्होंने आपदा पीड़ित 30 परिवारों को राशन भी वितरित की.
इसके अलावा लाल बहादुर शास्त्री प्रशासन अकादमी के आवास पर सिलेंडर के फटने से घायल हुए 7 लोगों का भी विधायक ने हाल-चाल जाना और उनको हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया. इस दौरान विधायक गणेश जोशी ने एसडीओ विद्युत विभाग पंकज थपलियाल को कृषि क्षेत्रों से हाईटेंशन तारों के साथ खंभों को भी हटाने के निर्देश दिए, जिससे किसी भी घटना को होने से टाला जा सके.
मसूरी विधायक गणेश जोशी ने किया आपदाग्रस्त क्षेत्रों का निरीक्षण मसूरी विधायक गणेश जोशी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह भूस्खलन की जद में आने वाले क्षेत्रों में ना रहे. साथ ही एसडीएम मसूरी को भी निर्देश दिए कि वह भूस्खलन क्षेत्रों को चिन्हित कर वहां पर रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट करें. जिससे कि किसी प्रकार का जान माल का नुकसान ना होने पाए.
पढ़े-उत्तरकाशी में बसता है बुग्यालों का सुंदर संसार, लोगों ने की विकसित करने की मांग
एसडीएम मसूरी प्रेम लाल ने कहा कि उनके द्वारा भूस्खलन की जद में आए परिवारों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किया जा रहा है, लेकिन वह कुछ समय के लिए होगा. उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह सरकारी या प्राइवेट जमीन पर कब्जा ना करें और जिन लोगों ने कब्जा कर रखा है वह तत्काल खाली कर दें और अन्य सुरक्षित जगहों पर शिफ्ट हो जाए. उन्होंने कहा कि मसूरी में कई ऐसी जगह देखी जा रही है जो खतरे की जद में है और लोग वहां पर अवैध रूप से निवास कर रहे हैं, जो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.