मसूरी: विधायक गणेश जोशी ने शनिवार को मसूरी के विभिन्न क्षेत्रों में करीब 800 राशन की किट वितरित की. वहीं, लोगों को सोशल डिस्टेंसिग और लॉकडाउन के नियमों का पालन करने की बात कही. गणेश जोशी ने मसूरी के पेट्रोल पंप, लाइब्रेरी चौक, कैंपटी चौक और पिक्चर पैलेस चौक पर सैकड़ों मजदूरों को राशन वितरित किया.
विधायक गणेश जोशी ने गरीब मजदूरों को बांटा राशन वहीं, मजदूरों ने भी मसूरी विधायक गणेश जोशी का आभार व्यक्त किया और उन्होंने कहा कि इस आपदा की घड़ी में विधायक लगातार उनकी मदद कर रहे हैं.
वहीं, मसूरी विधायक गणेश जोशी ने कहा कि जनता के अपार सहयोग से वह विधायक बने हैं और ऐसे में इस आपदा की घड़ी में उनका दायित्व है कि वह गरीब और जरूरतमंद लोगों के साथ खड़े रहे, जिसको लेकर वह अपने कार्यकर्ताओं और प्रशासन की मदद से मसूरी विधानसभा में रोज सैकड़ों की तादाद में गरीब मजदूरों को राशन दे रहे हैं. वहीं मोदी किचन के माध्यम से भी हजारों लोगों को रोज खाना भेजा जा रहा है.
पढ़े-विवेकानंद कृषि संस्थान की नई तकनीक, 'हैंडवॉश सिस्टम' से कोरोना को मात
उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस की जंग को भारत हर हाल में जीतेगा. लेकिन उसके लिए आमजन की सहभागिता जरूरी है. उन्होंने देश की जनता से अपील करते हुए लॉकडाउन के नियमों के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को कहा और दूसरों को भी जागरुक करते रहने की सलाह दी.