मसूरी: पहाड़ों की रानी मसूरी में सोमवार को विधानसभा कैंट के सामने प्लास्टिक मुक्त अभियान के तहत जूट के बैग बांटे गये. ये बैग मसूरी के विधायक ने बांटा. इस दौरान भाजपा के प्रदेश प्रभारी भी मौजूद रहे.
बता दें कि मसूरी के विधायक गणेश जोशी ने प्लास्टिक मुक्त अभियान के तहत स्थानीय लोगों को जूट के बैग बांटे. मौके पर भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी देवेंद्र भसीन भी मौजूद रहे. इस दौरान विधायक जोशी ने लोगों से प्लास्टिक का प्रयोग न करने की अपील भी की. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान के बाद पूरे देश में भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं में प्लास्टिक मुक्त भारत को लेकर खासा जोश देखने को मिल रहा है.