उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून: यूपी के विधायक अमनमणि के उत्तराखंड पहुंचने पर कैबिनेट मंत्री हरक कही ये बात - देहरादून न्यूज

उत्तराखंड के विधायक अमनमणि त्रिपाठी लॉकडाउन के दौरान उत्तराखंड पहुंचे थे, जिसके बाद प्रदेश के कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने कहा कि सभी को लॉकडाउन का पालन कड़ाई से करना होगा. फिर वो चाहे आम आदमी हो या फिर कोई मंत्री.

Uttarakhand lockdown
कैबिनेट मंत्री ने दी नसीहत

By

Published : May 4, 2020, 10:11 PM IST

देहरादून:उत्तर प्रदेश के निर्दलीय विधायक अमनमणि त्रिपाठी का लॉकडाउन के दौरान उत्तराखंड पहुंचना सिस्टम की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करता है. हालांकि विधायक के खिलाफ मुकदमा तो दर्ज कर लिया गया है, लेकिन अब सरकार के मंत्री ने ही लॉकडाउन के नियमों को प्रशासनिक अधिकारियों को इस मामले को लेकर दो टूक नसीहत दी है.

दरअसल, लॉकडाउन के दौरान किसी को भी एक प्रदेश से दूसरी जगह जाने के कठोर नियम हैं. लेकिन उत्तर प्रदेश के विधायक का उत्तराखंड पहुंचना और यहां से अन्य जिलों को पार करते हुए कर्णप्रयाग पहुंचना अपने आप में कई सवाल खड़े करता है. उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने प्रदेश के सिस्टम को लेकर साफ तौर पर कहा है, कि सभी के लिए लॉकडाउन के नियम एक जैसे हैं और इसको सभी को कड़ाई से पालन करना ही होगा.

कैबिनेट मंत्री ने दी नसीहत

ये भी पढ़ें: विकासनगर: अनियंत्रित होकर कार खाई में गिरी, एक की मौत, 3 घायल

वहीं ईटीवी भारत से बात करते हुए कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने जंगलों में लगने वाली आग को लेकर संतुष्टि जताते हुए कहा, कि फिलहाल ऐसे मामलों की संख्या बहुत कम है. वहीं, उन्होंने श्रमिकों की समस्याओं को दूर करने और उन्हें राहत दिए जाने के लिए किए गए प्रयासों की भी जानकारी दी. इस दौरान उन्होंने बताया कि श्रमिकों के अकाउंट में एक हजार रुपए डाले जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details