उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विधायक देशराज ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, आरक्षण रोस्टर बदले जाने से नाराज - देहरादून समाचार

सत्तापक्ष के विधायक देशराज कर्णवाल ने ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. इस मामले में झबरेड़ा विधायक ने सचिवालय पहुंचकर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को ज्ञापन भी सौंपा.

विधायक देशराज ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा

By

Published : Sep 4, 2019, 2:52 PM IST

देहरादूनः पिछले दिनों हुई कैबिनेट की बैठक में सीधी भर्ती के पदों पर एससी/एसटी का रोस्टर क्रमांक बदले जाने को लेकर सत्तापक्ष के विधायक देशराज कर्णवाल ने ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. इस मामले में झबरेड़ा विधायक ने सचिवालय पहुंचकर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को ज्ञापन भी सौंपा.

बता दें कि बुधवार को झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल के नेतृत्व में तमाम सामाजिक संगठनों ने अपनी मांगों के संबंध में एक ज्ञापन बनाकर मुख्यमंत्री को सौंपा है.

विधायक देशराज ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा

क्या है मांगें-

  • सात सालों से लंबित पड़ी इरशाद हुसैन की रिपोर्ट को प्रकाशित करना.
  • उच्च न्यायालय के निर्णय प्रमोशन में आरक्षण को लागू करने एवं सीधी भर्ती के पदों पर एससी/एसटी को रोस्टर प्रणाली को पहले की लागू करना.
  • हरिद्वार के हरकी पैड़ी स्थित संत शिरोमणि गुरु रविदास जी के मंदिर का सौंदर्यीकरण आदेश पारित करने की मांग की.

वहीं, इस मामले में बीजेपी विधायक देशराज कर्णवाल ने बताया कि एससी /एसटी, ओबीसी की सीधी भर्ती पर सरकार ने जो रोस्टर जारी किया है.उसमें जो एससी/एसटी का पहले नंबर पर अधिकार बनता था.

पिछले दिनों हुई कैबिनेट बैठक में अब उसे छठवें और सातवें नंबर पर कर दिया है. जिसके बाबत मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा है. साथ ही रोस्टर को पुन:उसी स्थान पर लाने की मांग की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details