देहरादून:बीजेपी विधायक देशराज कर्णवाल अपनी अनुसूचित जाति के लिए बार-बार चर्चाओं में आते रहे हैं. एक बार फिर देशराज कर्णवाल अपनी जाती को लेकर चर्चाओं में है. विधायक कर्णवाल का कहना है कि उन्हें उनके अनुसूचित जाति वाले शब्द से पुकारा जाए. जिसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री से भी मांग की है. उन्होंने कहा कि उनके जाति शब्द का उच्चारण चलन में आना चाहिए.
बीजेपी विधायक देशराज कर्णवाल का कहना है कि उन्हें किसी भी तरह से यह बुरा नहीं लगेगा कि उन्हें अनुसूचित जाती से बुलाया जाए, बल्कि उन्हें इस बात से गर्व महसूस होगा. विधायक के अनुसार जाति नाम से पुकारते समय सामने वाले की मंशा गलत ना हो. उन्होंने कहा कि अगर जातिसूचक गलत मंशा व भावना से पुकारा जाए तो वह अपराध जरूर कहलाएगा.