देहरादूनःविधानसभा चुनाव से ठीक पहले बीजेपी में उत्तर प्रदेश से लेकर उत्तराखंड में घमासान मचा है. उत्तराखंड में दावेदारी को लेकर जुबानी जंग भी शुरू हो गई. इसी कड़ी में बीजेपी विधायक दलीप रावत ने अपने ही मंत्री हरक सिंह रावत पर तंज कसा है. इस बार तंज इतना गहरा है कि शायद हरक रावत तिलमिला जाएं.
दरअसल, लैंसडाउन से हरक सिंह रावत की पुत्रवधू अनुकृति गुसाईं (Anukriti Gusain will contest from lansdowne assembly seat)के चुनाव लड़ने की चर्चाएं हैं. ऐसे में लैंसडाउन से वर्तमान विधायक दलीप रावत की चिंताएं भी बढ़ी हुई हैं. इतना ही नहीं विधायक दलीप सिंह रावत ने अपने ही सरकार के मंत्री हरक सिंह रावत और उनकी पुत्रवधू अनुकृति गुसाईं के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. इसी बीच यह भी चर्चाएं थी कि लैंसडाउन से बीजेपी विधायक दलीप रावत कांग्रेस में जा सकते हैं, लेकिन दलीप रावत ने इसका खंडन किया है. साथ ही हरक सिंह रावत पर तंज कसा है.
ये भी पढ़ेंःलैंसडाउन से चुनाव लड़ेंगी हरक सिंह रावत की बहू अनुकृति, बोली- किसी भी पार्टी से नहीं गुरेज